बंगाल में घूमने के लिए कौन - कौन सी जगह है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | others


बंगाल में घूमने के लिए कौन - कौन सी जगह है?


6
0




| Posted on


आज हम आपको बंगाल में घूमने के लिए उन जगहों के बारे में बताते हैं जो यहां पर सबसे अधिक प्रसिद्ध है।

दक्षिणेश्वर काली मंदिर :-

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मे स्थित विवेकानंद पुल के पास हुगली नदी के किनारे दक्षिणेश्वर काली माता का मंदिर स्थित है इस मंदिर को हिंदुओं का तीर्थ स्थल माना जाता है यह मंदिर भारत के सभी मंदिरों सेेेेेेेे अधिक विख्यात है इस मंदिर में काली मां की पूजा की जाती है। इस मंदिर को देखनेेे के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

बॉटनिकल गार्डन ऑफ इंडिया :-

बंगाल में यह बॉटनिकल गार्डन सबसे खूबसूरत गार्डन है यह गार्डन हजारों एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। यहांंंं की हरियाली और फूलो की खुशबू सभी के मन को मोह लेती है।

इसी प्रकार बंगाल में ऐसी कई जगह है जहां पर आप घूमने जा सकते हैं।Letsdiskuss


3
0

Content writer | Posted on


भारत के पूर्वी भाग में स्थित पश्चिम बंगाल राज्य संस्कृति और परम्परा में समृद्ध है, और अक्सर इस जगह पर लोग गर्मियों की छुट्टियां बताना पसंद करते है । इस राज्य को भारत की सांस्कृतिक राजधानी के रुप में भी जाना जाता है और इस राज्य का अपना गौरवशाली इतिहास है और ये स्थान ऐसे कवियों, चित्रकारों, फिल्मकारों और विद्वानों से सम्बंधित है जिन्होंने दुनियाभर में ख्याति प्राप्त की। तो अगर आप भी कर रहे है प्लान इन गर्मियों की छुट्टियों में तो इन जगहों पर जरूर जाएँ |

Letsdiskusscourtesy-tripadvisor

- विक्टोरिया मेमोरियल –
कोलकाता में स्थित ये सफेद रंग का भवन ब्रिटिश राज के अंतिम दिनों में बनाया गया था और इसे वास्तुकला का आलीशान और अनूठा नमूना कहा जाता है।




- बंगीय साहित्य परिषद् –
बंगाल की सांस्कृतिक और पारम्परिक विरासत के अवशेषों को संभालने का कार्य ये परिषद् करता है। इसकी स्थापना 1910 में की गयी थी। हर पर्यटक एक बार यहाँ जरूर जाता है क्योंकि यह जगह बंगाल की सांस्कृतिक यात्रा से रूबरू करवाता है।




- शाहिद मीनार –
शाहिद मीनार एक ऐतिहासिक स्मारक है जो साल 1848 में बनवाया गया था और ये स्मारक 1814 से 1816 तक चले नेपाल युद्ध में विजय का प्रतीक भी माना जाता है। इसे शहीद स्तम्भ भी कहा जाता है साथ ही इस स्मारक को युद्ध में अपने जीवन को बलिदान करने वाले शहीदों को समर्पित है।





3
0

Occupation | Posted on


बंगाल मे घूमने के लिए बहुत सी जगहे है -

मिरिक -

मिरिक पहाड़ों के बीच मीठे पानी की झील के किनारे बसा हुआ बहुत ही अच्छा शहर है। मिरिक शहर ऑरेंज ऑर्किड से भरा हुआ है, मिरिक शहर मे आप घूमने के लिए जाएंगे तो आपको यहाँ पर कल -कल की करती हुयी झील नज़र आएगी।

शांतिनिकेतन -

बंगाल मे घूमने लायक जगह शांतिनिकेतन है,भारत के सबसे प्रसिद्ध लेखकों और कवियों में से एक रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में हुआ था। रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत का सम्मान करने के लिए बनाए गए टैगोर के आश्रम और रवींद्र भवन संग्रहालय को देखने के लिए जा सकते है।Letsdiskuss


2
0