बॉलीवुड की सबसे गरीब हस्ती कौन है?

A

| Updated on December 29, 2021 | Entertainment

बॉलीवुड की सबसे गरीब हस्ती कौन है?

2 Answers
2,387 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 27, 2021

बॉलीवुड की सबसे गरीब हस्ती रेखा है, क्योंकि वह अब ना तो कोई फ़िल्म बनती है और ना ही उनको बॉलीवुड मे कोई काम भी नहीं देता है। जिसके चलते रेखा एक आवर्ड फंक्शन मे आयी थी और उन्होंने अपने मुँह से यह काबूल किया विधा बालन ने रेखा की गोल्ड़न साड़ी के बारे मे पूछा तो रेखा ने कहा मै आज बॉलीवुड की सबसे गरीब हीरोइन मे से एक हूँ ये गोल्ड़न साड़ी मेरी माँ की है मेरी माँ इस दुनियां नहीं है मै उनको शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मेरे लिए साड़ी और गहने छोड़ कर गयी है और मै तो अपना घर के खर्चे स्वयं उठती हूँ मुझे कोई फ़िल्म मे काम नहीं देता है। इस तरह रेखा ने अपनी ग़रीबी का राज अवार्ड फक्शन मे सबसे सामने बताया।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 29, 2021

रेखा आज बॉलीवुड की सबसे गरीब हीरोइन है यह बात हम नहीं कह रहे हैं यह बात रेखा ने खुद कही थी जब वे एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थी।जब विद्या बालन ने उनके गोल्डन साड़ी का राज पूछा था तब रेखा ने भरी महफिल में अपनी बात बड़ी सच्चाई के साथ कह दी थी।

रेखा ने कहा आज मैं बॉलीवुड में सबसे गरीब हीरोइन हूं। यह बात आप सभी जानते हैं कि मैं अपना घर खुद चलाती हूं और ना ही मेरा कोई बिजनेस है और ना ही कोई काम करती हूं। और ना ही कोई फिल्में कर रही हूं लेकिन मैं अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं क्योंकि वे मेरे लिए अपनी सभी साड़ियां और गहने छोड़ कर गई थी यह जो मैंने पहना है वे सब मेरी मां का है उन्हीं कपड़ों से मैं आज भी गुजारा करती हूं बस यही राज है इन गोल्डन साड़ियों का।Article image

0 Comments