Others

बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन कौन सी है?

image

| Updated on December 14, 2021 | others

बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन कौन सी है?

3 Answers
1,134 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 13, 2021

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन की लिस्ट मे पहली नंबर मे सबसे अमीर हीरोन है,जो
शादी के बाद वह बॉलीवुड फिल्मो मे काम नहीं करती है लेकिन फिर भी वर्ष 2015मे ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल मिलाकर सम्पति 235करोड़ की है।

Article image

अमृता राव बॉलीवुड की अमीर हीरोइन मे से दूसरे नंबर मे इनका नाम आता है, क्योंकि अमृता राव अब बॉलीवुड मे नज़र बहुत ही कम आती है। अब वह टीवी सीरियल मेरी आवाज की पहचान है सीरियल मे काम करते हुए नज़र आयी है। इनकम टैक्स के द्वारा पता चला है कि अमृता राव की कुल सम्पति 134करोड़ है।

Article image

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 13, 2021

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने जीवन में कई सारी फिल्में कर चुकी है! ऐश्वर्या राय आज सबसे जानी-मानी करोड़पति हीरोइन की लिस्ट में शामिल है! ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति लगभग 235 करोड़ रुपए से ज्यादा है! ऐश्वर्या राय बच्चन को काफी वक़्त हो चुका है की वह अब फिल्मों से दूसर रहती हैं! इसके बावजूद भी सबसे अमीर बॉलीवुड हीरोइन में से एक मानी जाती हैं ! ऐसी कई एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड में काफी अमीर है!जैसे प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण ऐसी कई 10 एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड की करोड़पति के लिस्ट में आती हैं!Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 14, 2021

बॉलीवुड में अगर सबसे अमीर अभिनेत्री की बात की जाए तो सबसे पहले नंबर पर दीपिका पादुकोण आती हैं। क्योंकि जब सबसे पहले इन्होंने कन्नड़ ( ऐश्वर्या ) फिल्म में काम किया था शाहरुख खान के साथ। तो इनकी यह फिल्म बहुत फेमस हुई थी। इसके बाद इन्होंने ओम शांति ओम फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के दौरान इन्होंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी जीता था। जिससे इन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला था। वैसे तो बॉलीवुड में 10 सबसे अमीर हीरोइन आती है। दीपिका पादुकोण के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन दूसरे नंबर पर सबसे अमीर हीरोइन आती है।Article image

0 Comments