ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइन की लिस्ट मे पहली नंबर मे सबसे अमीर हीरोन है,जो
शादी के बाद वह बॉलीवुड फिल्मो मे काम नहीं करती है लेकिन फिर भी वर्ष 2015मे ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल मिलाकर सम्पति 235करोड़ की है।

अमृता राव बॉलीवुड की अमीर हीरोइन मे से दूसरे नंबर मे इनका नाम आता है, क्योंकि अमृता राव अब बॉलीवुड मे नज़र बहुत ही कम आती है। अब वह टीवी सीरियल मेरी आवाज की पहचान है सीरियल मे काम करते हुए नज़र आयी है। इनकम टैक्स के द्वारा पता चला है कि अमृता राव की कुल सम्पति 134करोड़ है।


