बॉलीवुड में कौन कौन यौन शोषण का शिकार हु...

| Updated on April 16, 2019 | Entertainment

बॉलीवुड में कौन कौन यौन शोषण का शिकार हुआ है ?

1 Answers
789 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 16, 2019

बॉलीवुड में हमेशा ही यौन शोषण को ले कर कोई न कोई खुल कर सबके सामने आ ही जाता है, जैसे इन दिनों बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी इस बात का खुलासा किया है की बॉलीवुड में वो भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी है | उन्होनें बताया की इस मामले पर खुल कर बोलने में मुझे कोई शर्म नहीं है क्योंकि मेरे साथ यह सब तब हुआ था जब में बहुत यंग थी और यह हमारे देश का निराशाजनक रूप है की हमारे देश की महिलाओं को यह सब भुगतना पड़ता है और आपको बता दें हमारे बॉलीवुड में और भी ऐसे कई लोग है जिन्हें यौन शोषण का शिकार होना पड़ा |


Article image (courtesy-indianexpress)


1- कल्कि कोचीन -


बॉलीवुड में कल्कि कोचीन ने अपने अभिनय और सभ्य स्वाभाव से अपनी अलग जगह बनाई है लेकिन इस लिस्ट में उनका भी नाम शामिल है | अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि 'जब मैं 9 साल की थी तो मेरा यौन शोषण हुआ था |

Article image (courtesy-Deccan Herald)

2- डायरेक्टर अनुराग कश्यप -
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इस लिस्ट में शामिल है उन्होनें बताया की मुझे कई सालों तक लगातर यौन शोषण का शिकार होना पड़ा और यह सब मेरे लिए बुरे सपने जैसा था जिससे निकलना मुश्किल था |

Article image (courtesy-News18)

3- कंगना रनौत -
अपने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने बताया था की वह भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी है और जब वह 16 साल की थी तब उन्होनें इसके खिलाफ शिकयत दर्ज़ करवाई थी |



0 Comments