Entertainment / Lifestyle

किसने कहा कि सैलरी वाइफ रखने के लिए उसने...

image

| Updated on July 19, 2022 | entertainment

किसने कहा कि सैलरी वाइफ रखने के लिए उसने ₹2500000 की पेशकश की? सैलरी वाइफ का मतलब क्या है?

1 Answers
1,679 views
A

@abhinavkumar4574 | Posted on July 19, 2022

सैलरी वाइफ वाली बात सबसे पहले किस अभिनेत्री ने की है आइए जाने। ‌ आपको बता दें कि सैलरी वाइफ का मतलब आजकल पश्चिमी सभ्यता में यह है कि बिना शादी करके वाइफ को रखना और उसे हर महीने सैलरी देना है। एक तरह का अनुबंध होता है। ‌जब भी वह अपनी शादी तोड़ना चाहते हैं तो आसानी से तोड़ सकते है।

Article image

आपके मन में या जिज्ञासा हो रही होगी कि सैलरीड वाइफ का मतलब क्या होता है, बता दे कि ऐसा पश्चिमी कल्चर होता है, जो बड़ी तेजी से पूरी दुनिया में पैर पसार रही है। शादी के बाद wife को हर महीने सैलरी दी जाती है।‌ यह प्रचलन अमेरिका इंग्लैंड जैसे देशों में है।

रोचक बात आपको बताने जा रहे हैं,

अब आपको बता दें कि अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। ‌ दोस्तों उन्होंने बताया कि एक बिजनेसमैन ने उन्हें सैलरी वाइफ के तौर पर रखने के लिए ऑफर किया था। उसने इसके लिए 25 लाख रुपए महीना देने के लिए कहा था।‌ दोस्तों मजेदार बात यह है कि एक्सप्रेस में कुछ बिजनेस मैन का नाम नहीं बताया है।

असल में हमारी फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर कास्टिंग काउच और इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रही और कई अभिनेत्रियों ने आरोप भी लगाया है। ‌ बता दें कि सैलरीड वाइफ वाली बात बहुत वायरल हो गई क्योंकि एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले शोषण के बारे में बता रही थी, उन्होंने यह बात भी कही थी। हालांकि दोस्तों विदेशों में सैलरीड वाइफ का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में भारत में इस तरह की बात अगर सामने आती है तो यह चौंकाने वाली होती है।

जानने की अभिनेत्री नीतू चंद्रा की कौन-कौन सी फिल्में है।‌‌ कुछ फिल्में बहुत सही फेमस हुई, जिसमें गरम मसाला और 'ओय लकी लकी ओय' है।

दोस्तों ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हम से जुड़े रहें धन्यवाद।

0 Comments