अंग्रेज़ और मुगलों में कौन बेहतर था? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Blogger | Posted on | others


अंग्रेज़ और मुगलों में कौन बेहतर था?


0
0




| Posted on


अंग्रेजों और मुगलों में तुलना करें तो दोनों में से कोई बेहतर नहीं था. दोनों आक्रांता थें. दोनों ने हिंदुस्तान को लूट कर खोखला किया. हमारा मुल्क सोने की चिड़िया कहा जाता था लेकिन इन्होंने इसे कंगाल कर दिया.


मुगल और अंग्रेज भारत पर शासन नहीं करते तो दुनिया में भारत का स्थान आज भी शिखर पर रहता. कई दफे यह कहा जाता है कि मुगलों ने भारत में कई ऐतिहासिक धरोहरों और स्मारकों का निर्माण कराया और कई लोगों यह भी कहते हैं कि अंग्रेजों ने भारत को कई पुल, सड़क, रेलवे वगैरह दिया. यह सच है लेकिन यह पूरा सच नहीं है.


अंग्रेजों या मुगलों ने भारतीयों को यह सब चीजें उनका हक समझ कर नहीं बल्कि अपने स्वार्थ में और सिर्फ अपने लोगों के लिए किया न कि भारतीयों के लिए. स्मारक खुद की ऐयाशी के लिए बनाए थे जबकि सड़क, पुल, रेलवे अपनी सुविधा के लिए, वो भी हमारे पैसे से ही. गरीब और निरीह भारतीयों से टैक्स भी दोनों वसूलते थें.


मुगल हो या अंग्रेज, इन दोनों ने निर्दोष भारतीयों का खून बहाया. उन पर अनेक तरीके से अत्याचार किए. भारतीयों का शोषण किया. हमारे देश के संसाधनों को चूना लगाया. अंग्रेजों और मुगलों ने भारतीयों के अंदर फुट का बीज बो दिया जिसका दंश हम आज तक झेल रहे हैं.
Letsdiskuss



0
0