वर्ष 1934 में जब नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ऑस्ट्रिया में अपना इलाज कराने के लिए वहां पर रुके हुये थे,उस समय उन्हें अपनी पुस्तक लिखने के लिए एक अंग्रेजी जानने वाले टाइपिस्ट की जरूरत थी, तभी नेता जी सुभाषचंद्र बोस के एक मित्र ने एमिली शेंकल से उनकी मुलाकात करावा दी, एमिली ने सुभाषचन्द्र बोस की पुस्तक लिखने मे बहुत मदद की,एमिली के पिता बहुत ही प्रसिद्ध पशु चिकित्सक थे।

