गुलशन कुमार कौन थे?

A

| Updated on December 22, 2022 | Education

गुलशन कुमार कौन थे?

4 Answers
595 views
A

@ashahiremath2356 | Posted on August 1, 2021

गुलशन कुमार एक पंजाबी परिवार से थे । उन्होंने अपने पिता के साथ फल विक्रेता के रूप में कार्य किया। फिर उन्होंने आडियो कैसेट , अगरबत्ती , बोतलबंद पानी , डिटर्जेंट , छत के पंखों का कारोबार भी शुरू किया। ये अत्यंत धार्मिक व्यक्ति थे। समय-समय पर विभिन्न भक्ति गीत की वीडियो बनाते रहते थे। उन्होंने (SCIPL) सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज, प्राईवेट लिमिटेड नामक स्वयं के आडियो कैसेट लेबल को लॉच किया, जिसे बाद में ' टी - सिरीज़ ' नाम दिया गया । यह भारत की एक संगीत कंपनी है। यह मुख्य रूप से बॉलीवुड संगीत और पाप संगीत के लिए जानी जाती है। गुलशन कुमार का उपनाम है-' कैसेट किंग '। इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में नदीम-श्रवण, कुमार सानू , अनुराधा पौडवाल और सोनु निगम को ब्रेक दिया था ।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 17, 2022

दोस्तों आपने गुलशन कुमार का नाम सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि गुलशन कुमार कौन थे यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1956 में दिल्ली में हुआ था गुलशन कुमार का पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ था । और इनके पिता चंद्रभान दुआ थे उनके पिता दिल्ली के दरियागंज के बाजार में जूस बेचा करते थे। और उनकी पत्नी सुदेश कुमारी थी उनके तीन बच्चे थे। इनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पद संभाला। उनकी बेटी तुलसी कुमारी पार्श्वगायक थी

Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 20, 2022

गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1956 में हुआ था और उनके पिता का नाम चंद्रभान दुआ था। वह दिल्ली मे रहने वाले एक पंजाबी थे। गुलशन कुमार संगीत की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है। गुलशन कुमार हिंदी फिल्मों के जाने-माने गायक में से एक हैं। जिनके गाने हिंदी की फिल्मों में क्रांति लाते थे। गुलशन कुमार गायक होने से पहले जूस बेचते थे। जिनकी पत्नी का नाम सुदेश कुमारी था। गुलशन कुमार बहुत ही धार्मिक व्यक्ति थे।Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 21, 2022

गुलशन कुमार जी का जीवन परिचय:-

गुलशन कुमार जी का जन्म 5 मई 1956 को दिल्ली शहर में हुआ था। गुलशन कुमार जी का नाम केवल गुलशन कुमार नहीं है बल्कि उनका पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ है गुलशन कुमार जी के पिता का नाम चंद्रभान दुआ जी था। गुलशन कुमार जी का बचपन काफी कठिनाइयों में बीता है गुलशन कुमार जी दिल्ली के दरियागंज बाजार में जूस बेचने का काम करते थे।इसके बाद गुलशन कुमार जी कड़ी मेहनत करके एक जाने-माने गायक बन गए। तथा संगीत के क्षेत्र में काफी नाम कमाया। गुलशन कुमार जी एक बहुत धार्मिक व्यक्ति थे।Article image

0 Comments