Current Topics

कौन थीं सोनाली फोगट, क्या उनकी मौत हार्ट...

image

| Updated on August 25, 2022 | news-current-topics

कौन थीं सोनाली फोगट, क्या उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है?

1 Answers
526 views
A

@abhinavkumar4574 | Posted on August 25, 2022

कौन थी सोनाल फोगट? आपको बता दे दोस्तों सोनाली फोगट टिक टॉक स्टार थी। हाल ही में भाजपा ज्वाइन की थी। दोस्तों बताया जाता है कि सोनाली फोगाट का हृदय गति रुकने से मौत हो गई आइए जानें इनके बारे में और भी बातें-

42 साल की सोनाली फोगट short वीडियो बनाकर एंटरटेनमेंट जगत में फेमस हो गई । उन्हें टिक टॉक स्टार के नाम से भी जानी जाती थी।

टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य

Letsdiskuss

सोनाली फोगाट के बारे में सारी जानकारी हम देंगे लेकिन आपको बता दें कि इस समय उसके मौत का रहस्य बना हुआ है। सोनाली फोगाट जानी-मानी स्टार थी। दिल का दौरा पढ़ने से उनकी मौत हो गई। ‌ उनकी मौत को लेकर मिस्ट्री बनी हुई है, जब तक पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

उनके गैजेट्स की फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकता है कि आखिरकार उनकी मौत नेचुरल तरीके से हुई है या उनको सताया, डराया, धमकाया गया है।

नया खुलासा

दोस्तों सोनाली के भाई रिंकू ढाका की तहरीर से मामला कुछ अलग नजर आ रहा है। असल में उनके भाई तहरीर दी है और पुलिस को बताया कि सोनाली फोगाट के साथ शारीरिक हिंसा और शारीरिक शोषण किया गया है और धीमा जहर देकर उसे मारा गया है। ‌ पुलिस मौत के रहस्य में इस तथ्य पर भी छानबीन कर रही है।

फिल्म, राजनीति और ग्लैमर की दुनिया में रहने वाली यह टिकटोक स्टार कामयाबी की राह में आगे बढ़ रही थी पर अचानक उनकी मौत ने उनके फैंस को जबरदस्त झटका दिया है।

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने यह आरोप लगाया है कि उनके पीए और दोस्त ने सोनाली का शारीरिक शोषण किया और वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करते थे। सोनाली के भाई का यह दावा कितना सच है, यह तो पुलिस छानबीन से ही पता चलेगी।

उनके भाई रिंकू ढाका ने बताया कि गोवा में किसी तरह की शूटिंग नहीं थी, अचानक गोवा में जाना और रहस्यमय तरीके से उनकी मौत हो जाना कई सवाल खड़े करते हैं?

Article image

सोनाली का जीवन

आपको बता दें कि 6 साल पहले सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद उनका जीवन मुश्किलों भरा रहा। उनकी मां एक गृहणी है, जबकि पिता किसान हैं। एक भाई और तीन बहनें हैं।

Article image

करियर में सफलता

करियर की शुरुआत सन 2006 में दूरदर्शन से प्रसारित होने वाली हरियाणवी टीवी कार्यक्रम से किया और एंकर के रूप में कामयाब हो गई।

एक्टिंग की दुनिया में इन्होंने नाम कमाया और सबसे बड़ी उपलब्धि Zee TV की 2016 में एक मां जो लाखो के लिए बनी अम्मा में, उन्होंने फातिमा के करैक्टर का यादगार अभिनय किया।

कामयाबी का सिलसिला आगे बढ़ता गया और सन 2019 में चौधरी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज , “द स्टोरी ऑफ़ बदमाशगढ़” शानदार अभिनय किया और चर्चित हो गई। म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए और इनकी ख्याति बढ़ती चली गई।

क्या जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप शेयर करें धन्यवाद।

0 Comments