इतिहास में सबसे खतरनाक अकेला सैनिक कौन था?
2 Answers
1,232 views
0 Comments
K
@kandarpdave1975 | Posted on September 5, 2019
सौजन्य: हिंदीश
जसवंत सिंह अकेले थे पर उन्होंने काफी सूझबूझ से काम लिया और विविध जगहों पर राइफल लगा कर फायरिंग करते रहे जिस से दुश्मन आगे बढ़ने में नाकाम रहे। उनकी सप्लाई लाइन टूट जाने के बावजूद वो दो दिन तक लड़ते रहे और जब लगा की अब वो नहीं मुकाबला कर सकते तो खुद को गोली मर कर शहीद हो गए। जब चीन के सैनिको को पता चला की उन्हें रोकने वाला सिर्फ एक योद्धा था तो उन्होंने जसवंत सिंह का सर काट साथ ले लिया। युद्ध ख़त्म होने के बाद चीन ने जसवंत सिंह का सर पुरे सन्मान के साथ वापिस किया और उनकी एक कांस्य प्रतिमा भी बनाकर भारत को दी।
0 Comments