Bigg boss 13 का विजेता कौन बनेगा?

A

| Updated on January 22, 2020 | Entertainment

Bigg boss 13 का विजेता कौन बनेगा?

1 Answers
1,417 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 22, 2020

इन दिनों कलर्स पर आने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 13 चर्चा का विषय बना हुआ है| इस बात का कारण यह है की कुछ ही समय बाद शो के विनर के नाम की घोषणा होगी और जीत के पैसे और ट्रॉफी उसे दे दी जाएगी | मगर इन दिनों घर में इमोशनल, रोमांस के बीच सभी दावेदारों का जीत के प्रति तनाव बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है | ऐसे में हर दर्शक के मन में सबसे पहला और आखिरी यही सवाल आता है की आखिर कौन होगा इस साल का विनर | अभी घर में केवल विशाल,रश्मि,सिद्धार्थ शुक्ला,पारस छाबड़ा. शेफाली जरीवाला,माहिरा, असीम रियाज़ और आरती बचे है | हाल ही अभी घर से मधुरिमा को एलिमिनेशन में घर से अलविदा कर दिया गया | मगर सभी कंटेस्टेंट की फैन फोल्लोविंग देखते हुए यह कहना गलत नही होगा की टॉप तक सिद्धार्थ,रश्मि,और असीम ही जायेंगें | कही न कही लोगों ने यह अफवाहें फैलाना भी शुरू कर दिया है की इस सीज़न की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके घर जाने वाली है क्योंकि शो में वही एक मात्र ऐसे कंटेस्टेंट है जिन्होनें शुरू से सरे उतार चढ़ाव देखें और बहु चर्चित दावेदारों में से एक थे |


Article image Article image


0 Comments