कौन होस्ट करेगा Bigg Boss Season 13?

| Updated on May 23, 2019 | Entertainment

कौन होस्ट करेगा Bigg Boss Season 13?

1 Answers
1,117 views
P

@poojamishra3572 | Posted on May 23, 2019

सभी बिग बॉस फैंस के लिए बड़ी खबर है जल्दी ही कलर्स चैनल पर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 आने वाला है | यह बात हम सभी जानते है काफी लम्बे वक़्त से इस शो को सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रह था, लेकिन कुछ अफवाहों का कहना था कि अब यह शो सलमान खान नहीं बल्कि कोई और होस्ट करेगा, लेकिन यह बात बिलकुल सच है बाकी सीज़न कि तरह ही सलमान खान ही बिग बॉस का 13वां सीजन भी होस्ट करेंगे। दरअसल, बिग बॉस एक ऐसा रिएलिटी शो है जिसका एक सीजन खत्म होते ही उसके अगले सीजन में क्या होगा इसकी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं और सभी दर्शक ज़ोर शोर से इसके हर सीज़न का इंतज़ार करने में लग जाते है।


Article image

(courtesy-Forbes India)


अपने एक इंटरव्यू में एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए खुद सलमान खान ने इस खबर की पुष्टि की है कि वो बिग बॉस 13 भी होस्ट करने वाले है |


Article image (courtesy-YouTube)


साथ ही सलमान ने यह भी कहा, काश.. ये खबर सच होती लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। मैं बिग बॉस 13 होस्ट करुंगा। जब सलमान से शो को फॉर्मेट को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, लोगो को एक घर में लॉक देखना उन्हें भी अच्छा नहीं लगता। लेकिन इस शो से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। सलमान ने कहा, मुझे नहीं पसंद की एक साथ इतने लोगों को घर में बंद कर दिया जाता है इसके बाद उन्हें कई चीजों के साथ डील करना होता है। कभी-कभी मुझे इस शो में बहुत मजा आता है लेकिन कभी-कभी मुझे बहुत बुरा लगता है। हां ये जरूर सच है कि मैंन इससे सीखा बहुत है।





0 Comments