इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बातएंगे कि अंगद किसका पुत्र था और क्या वरदान प्राप्त था? तो चलिए हम आपको बताते है कि अंगद महाबली किष्कीन्धा के इंद्र का पुत्र बानर राज बाली और पंच कन्याओं में से एक तारा का पुत्र था।बालि किष्किन्धा के राजा होने के साथ-साथ वह अत्यंत बलशाली भी था तथा उन्हें यह वरदान प्राप्त था कि यदि उनसे कोई भी युद्ध करने के लिए आएगा तो उसकी आधी शक्ति बालि के अंदर आ जायेंगी।
अंगद किसका पुत्र था और क्या वरदान प्राप्त था।
1 Answers
441 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on February 13, 2023
1 Comments