Anonymous
blogger | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
भाजपा के प्रमुख अमित शाह को वर्तमान राजनीति का सबसे पावरफुल नेता माना जाता है। मोदी और शाह की जोड़ी ने भारतीय राजनीति में वो कारनामे कर के दिखाए है जो की कोई और नेता सोच भी नहीं सकते। एक सामान्य नेता से उठकर अमित शाह ने भाजपा के प्रमुख पद तक का सफर काफी चुनौतियों का सामना कर के पाया है और 2019 के लोकसभा के चुनाव के बाद उन्हें इस का अच्छा परिणाम मिलना ही था जो की गृहमंत्री के पद के तौर पर मिल गया है।
सौजन्य: जागरण
0 Comment