दोस्तों आपने सुना ही होगा कि हाथी के दांत सोने से भी कीमती होते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्या कारण है कि हाथी के दांत सोने से भी कीमती होते हैं हाथी के दांत हमारे पुराने संस्कृति के साथ जुड़े हुए हैं क्योंकि पहले के समय के लोग हाथी के दांत से बने आभूषणों को पहना करते थे आज के समय में भी लोग हाथी के दांत की चूड़ियां पहनने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं इसीलिए कहा जाता है कि हाथी के दांत सोने से भी कीमती है।

और पढ़े- क्याआपदांतमेंलगेकीड़ेकोबाहरनिकालनेकेलिएकुछदेसीतरीकेबतासकतेहैं?



