Others

पानी की टंकी जमीन के ऊपर व पेट्रोल टैंक ...

A

| Updated on September 17, 2022 | others

पानी की टंकी जमीन के ऊपर व पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं?

2 Answers
306 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 17, 2022

यह सवाल बहुत ही अच्छा है कि आखिर पानी की टंकी जमीन के ऊपर क्यों बनाई जाती है और पेट्रोल की टंकी जमीन के नीचे आखिर क्यों बनाई जाती है तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों करते हैं?

दरअसल पानी की टंकी को जमीन के ऊपर इसलिए बनाया जाता है ताकि गुरुत्वाकर्षण के कारण पानी नीचे की ओर बहने लगे। और पेट्रोल पंप के टंकी को नीचे इसलिए बनाया जाता है क्योंकि पेट्रोल पंप कम तापमान पर ज्यादा माइलेज देता है और हवा में उड़ जाता है इसलिए पेट्रोल के टैंक को जमीन के नीचे बनाया जाता है।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 17, 2022

आइए जानते हैं कि पानी की टंकी ऊपर और पेट्रोल की टंकी नीचे क्यों बनाई जाती है -
पानी की टंकी ऊपर इसीलिए बनाई जाती है ताकि बिना लाइट के पाइप द्वारा पानी को अच्छे फ्रेशर्स के साथ सप्लाई किया जा सके।
और वहीं पेट्रोल की टंकी नीचे इसीलिए बनाई जाती है। ताकि पेट्रोल सुरक्षित रहे और उसकी मात्रा में कोई गड़बड़ी ना हो क्योंकि, पैट्रोल एक लिक्विड होता है जो हवा के आते ही नष्ट हो जाता है।
Article image
0 Comments