Science & Technology

फेरारी ने अपने सभी कर्मचारियों को अपने ख...

A

arif seo

| Updated on July 5, 2019 | science-and-technology

फेरारी ने अपने सभी कर्मचारियों को अपने खुद के फेरारी खरीदने पर प्रतिबंध क्यों लगाया ?

1 Answers
1,145 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 5, 2019

कार की दुनिया में फेरारी एक बहुत ही बड़ा नाम है। यह कार लिमिटेड मॉडल में ही उत्पादित की जाती है और कोई भी इंसान फेरारी ऐसे ही नहीं खरीद सकता। कम्पनी ही ग्राहकों का चुनाव कर उन्हें इस कार के लिए निमंत्रित करती है और अगर वो इस निमंत्रण का स्वीकार करे तो वो यह गाड़ी खरीद सकते है। यहाँ पर याद रखना जरुरी है की कंपनी के अपने मापदंड है और जो ग्राहक इन मापदंडो में खरा उतरता है कंपनी उन्हीको कार बेचती है। इसीलिए फेरारी खरीदने के लिए कई बार ग्राहकों को सालो तक इंतज़ार करना पड़ता है। कंपनी की और से अभी जो फार्मूला १ के ड्राइवर है सिर्फ उन्हें ही यह कार उपलब्ध कराइ जाती है और पुरी कंपनी में सिर्फ दो ही ऐसे लोग है जिन्हे इस नियम के तहत फेरारी कार मिलती है।

Article image सौजन्य: मोटर 1

फेरारी ने इसके चलते अपने कर्मचारियों को फेरारी खरीदने पर रोका है क्यूंकि ग्राहक को इंतज़ार करना पड़े और कंपनी के कर्मचारियों को फ़ौरन यह गाडी मिल जाये यह कंपनी को सही नहीं लगता।
यह एक ऐसी कार है की जो हर कोई अमीर इंसान खरीदने की ख्वाहिश रखता है पर ऐसा मुमकिन हो नहीं सकता। कंपनी के इस नियम की वजह से ही अब यह कार कुछ और ग्राहकों को मिल सकती है।


0 Comments