शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से क्यों संन्य...

S

| Updated on July 6, 2019 | Sports

शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से क्यों संन्यास ले लिया?

5 Answers
950 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 6, 2019

2019 का क्रिकेट विश्वकप पाकिस्तान के लिए इतना अच्छा नहीं रहा जितना सबने सोचा था। पाकिस्तान की टीम को डार्क हॉर्स माना जाता था जो की खेल में कभी भी बड़े उलटफेर करनेकी काबिलियत रखती है पर इस बार ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाडी और चार वर्ल्ड कप में खेलनेवाले दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी इस विश्वकप के आखरी मैच के बाद कर दी जो की बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया और टीम ने उसे मलिक के लिए जीत के रिटायरमेंट के तोहफे के तौर पर दिया।

Article image सौजन्य: जागरण

वैसे देखा जाए तो मलिक पिछले कुछ सालो से अपने फॉर्म से जुज रहे थे और उनका परफॉर्मन्स बिलकुल उनकी प्रतिभा के अनुसार नहीं था। आखरी मैच में तो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। पुरे विश्वकप में इस खिलाड़ी से काफी उम्मीद थी पर वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। ऐसा नहीं है की मलिक में दम नहीं था क्यूंकि अगर उनकी 20 साल लम्बी क्रिकेट करियर को देखा जाए तो समज आता है की यह खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए कब और कैसा खेला है पर अब जब की उनकी उम्र भी हो चुकी है और ज्यादा खेल नहीं सकते, यह सही वक्त था की वो निवृत्त हो जाये और उन्होंने ऐसा ही किया।


0 Comments
R

@rahulsharma4122 | Posted on July 8, 2019

विश्व कप 2019 में भारत बांग्लादेश के मैच को देखने आई एक बुजुर्ग दादी का जज्बा देखने लायक था -
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच का आनंद उठाने के लिये एक 87 वर्ष की बुजुर्ग दादी भी Cricket Match देखने पहुँची उन्होनें भारतीय टीम का उत्साहवर्धन कुछ इस तरीके से किया जो Social Media Platfarm पर जमकर वायरल हुआ , उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा हैं ।सभी लोगो ने दादी के इस अंदाज को बहुत पसंद किया और सभी लोगो ने कैमरामैन को इस shot के लिए धन्यवाद भी कहा ।


0 Comments
M

@mukeshjha9627 | Posted on April 21, 2020

पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 94 रनों से मात दी. मैच खत्म होते ही शोएब ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया.

अनुभवी बल्लेबाज ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं वनडे से संन्यास ले रहा हूं. मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी विश्व कप मैच के बाद संन्यास लूंगा. मैं इस बात से निराश हूं कि क्रिकेट के उस प्रारूप को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे बहुत प्यार था, लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा समय होगा.'


0 Comments
M

@mukeshjha9627 | Posted on April 21, 2020

पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 94 रनों से मात दी. मैच खत्म होते ही शोएब ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया.

अनुभवी बल्लेबाज ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं वनडे से संन्यास ले रहा हूं. मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी विश्व कप मैच के बाद संन्यास लूंगा. मैं इस बात से निराश हूं कि क्रिकेट के उस प्रारूप को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे बहुत प्यार था, लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा समय होगा.'


0 Comments
M

@mukeshjha9627 | Posted on April 21, 2020

पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 94 रनों से मात दी. मैच खत्म होते ही शोएब ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया.

अनुभवी बल्लेबाज ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं वनडे से संन्यास ले रहा हूं. मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी विश्व कप मैच के बाद संन्यास लूंगा. मैं इस बात से निराश हूं कि क्रिकेट के उस प्रारूप को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे बहुत प्यार था, लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा समय होगा.'


0 Comments