2019 का क्रिकेट विश्वकप पाकिस्तान के लिए इतना अच्छा नहीं रहा जितना सबने सोचा था। पाकिस्तान की टीम को डार्क हॉर्स माना जाता था जो की खेल में कभी भी बड़े उलटफेर करनेकी काबिलियत रखती है पर इस बार ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाडी और चार वर्ल्ड कप में खेलनेवाले दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी इस विश्वकप के आखरी मैच के बाद कर दी जो की बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया और टीम ने उसे मलिक के लिए जीत के रिटायरमेंट के तोहफे के तौर पर दिया।
सौजन्य: जागरण
वैसे देखा जाए तो मलिक पिछले कुछ सालो से अपने फॉर्म से जुज रहे थे और उनका परफॉर्मन्स बिलकुल उनकी प्रतिभा के अनुसार नहीं था। आखरी मैच में तो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। पुरे विश्वकप में इस खिलाड़ी से काफी उम्मीद थी पर वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। ऐसा नहीं है की मलिक में दम नहीं था क्यूंकि अगर उनकी 20 साल लम्बी क्रिकेट करियर को देखा जाए तो समज आता है की यह खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए कब और कैसा खेला है पर अब जब की उनकी उम्र भी हो चुकी है और ज्यादा खेल नहीं सकते, यह सही वक्त था की वो निवृत्त हो जाये और उन्होंने ऐसा ही किया।