रोल्स रॉयस कार कंपनी ने अभिनेत्री मल्लिक...

S

| Updated on October 12, 2023 | Health-beauty

रोल्स रॉयस कार कंपनी ने अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को कार देने से मना क्यों कर दिया था?

1 Answers
494 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on October 11, 2023

दुनिया में अगर सबसे ज्यादा लग्जरी कार का नाम ले तो सबसे पहलेरोल्स रॉयस का होगा। बताया जाता है कि, रोल्स रॉयस खरीदने के लिए सिर्फ पैसे होना जरूरी नही बल्कि इसक साथ समाज मे नाम और रुतबा होना भी जरूरी है । कंपनी ये नही देखती है की आज आपके पास कितना पैसा है, बल्कि यह देखती है आपका रहन सहन कैसा है। आप आज अमीर बने है या पुराने अमीर खानदान से है।रोल्स रॉयस कंपनी का कहना था कि मल्लिका शेरावत की हैसियत तो है, पर शख्सियत नही यह कार खरीदने की।मल्लिका ने भले ही कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मो मे काम करके नाम कमाया हो , पर यह रोल्स रॉयस के मालिक होने के लिए काफी नही है।। कंपनी की नजर मे मल्लिका का सोशल स्टेट्स, बैकग्राउंड और प्रोफाइल वेसा नही था। इसी वजह से रोल्स रॉयस ने उन्हे कार देने से मना कर दिया था Article image

0 Comments