Entertainment / Lifestyle

मुर्गियां अंडे देने के बाद चिल्लाती क्यो...

image

| Updated on January 19, 2023 | entertainment

मुर्गियां अंडे देने के बाद चिल्लाती क्यों है?

2 Answers
397 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 7, 2023

मुर्गीयां अंडे देने के बाद इसलिए चिल्लाती है क्योंकि वह अंडे देने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर करती है और चिल्ला -चिल्लाकर सबको यह बताती है कि वह प्यारा सा अंडा दी है। इसलिए मुर्गीयां अंडे देने के बाद चिल्लाती है और अपनी ख़ुशी बखूबी तरीके से अन्य पशु, पक्षियों के सामने अपनी ख़ुशी जाहिर करती है।


एक बार मे मुर्गी कम से कम 2 से 3 अंडे देती है और मुर्गी के अंडो को उसके सामने कोई भी व्यक्ति यहाँ से वहां उठा नहीं सकता है, क्योंकि मुर्गी की नज़र हमेशा अंडो पर रहती है।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 19, 2023

क्या आपने कभी सुना है कि मुर्गीया अंडा देने के बाद चिल्लाती क्यों है शायद आपको पता नहीं होगा तो कोई बात नहीं आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि मुर्गियां अंडा देने के बाद चिल्लाती क्यों है? जिस तरह हमारे देश में नवजात शिशु को जन्म देने के बाद खुशियां मनाई जाती है ठीक उसी तरह जब मुर्गियां अंडा देने के बाद हिदायत देती है तथा खुशी जाहिर करती हैं की उसने प्यारे प्यारे अंडों को जन्म दे दिया है लेकिन लोगों ने उनके अंडे को खा लिया है इस बात का भी उन्हें दुख होता है।Article image

0 Comments