मित्रो मेरे हिसाब से लड़कियों से अच्छी खुशबू आने का कारण यह होता है कि वह अपने शरीर को साफ सफाई अच्छे से करती है ।आपने अक्सर यह बात सुनी होगी कि लड़कियों को तैयार होने में काफी समय लगा देती है।जी हां दोस्तों वास्तव में लड़कियां तैयार होने में समय लगा देती है और इसी वजह से वह अपने शरीर को अच्छे से साफ कर पाती है जिसके कारण उनके शरीर से किसी प्रकार की दुर्गंध नहीं आती। एक खास बात यह है कि लड़कियां बिना श्रृंगार के कभी भी बाहर नहीं निकलती है जाहिर सी बात है कि शरीर को पूरी तरह से स्वच्छ करने के बाद और श्रृंगार मे जैसे :-कृत्रिम पाउडर, बॉडी लॉसन, बॉडी स्प्रे, इत्र आदि चीजों को लगाने से लड़की के शरीर से खुशबू आने लगती है।


