ज्यादातर लड़कियां कॉल सेंटर की नौकरी 2-3 महीने में क्यों छोड़ देती हैंक्योंकिकॉल सेंटर में काम करने के लिए आपको हमेशा चुस्त-दुरुस्त रहना पड़ता है। आपका दिमाग बहुत तेज होना चाहिए। आपके शब्दों को नाप तोल कर अपने क्लाइंट के साथ बात करनी होती है ।अगर क्लाइंट आप पर गुस्सा भी हो रहा है तो भी आप उसके साथ बदतमीजी से बात नहीं कर सकते। आप वहां बहुत कुछ सीखते हैं।कई बार आप बार-बार बात करके थक जाते हैं घर आने पर आपका मुंह खोलकर बात करने का भी मन नहीं करता। यह चिड़चिड़ापन आपको अपने घर के लोगों पर उतारना भी अच्छा नहीं लगता।
A
| Updated on April 13, 2022 | news-current-topics
ज्यादातर लड़कियां कॉल सेंटर की नौकरी 2-3 महीने में क्यों छोड़ देती हैं?
2 Answers
1,336 views
S
@setukushwaha4049 | Posted on April 13, 2022
बहुत सी लड़कियां कॉल सेंटर की जॉब 2-3महीने मे इसलिए छोड़ देती है, क्योंकि कॉल सेंटर की जॉब करने पर सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि कस्टमर को अच्छे से हैंडल करना होता है यदि कस्टमर हमसे बतमीजी बात करता है तो हमें उसकी बतमीजी भी सहन करनी पड़ती है। क्योंकि यदि हम जरा सी भी कस्टमर के ऊपर गुस्सा निकाले तो हमारी नौकरी खतरे मे पड़ सकती है,ऐसे मे लड़कियां हो या चाहे लडके वह कॉल सेंटर की नौकरी ज्यादा दिन नहीं कर पाते, क्योंकि कॉल सेंटर की नौकरी करने पर टेन्शन भी अधिक होती है, इसलिए 2-3महीने के अंदर ही नौकरी छोड़ देती है।

0 Comments