आप सभी ने कभी ना कभी अपने नाना या दादा के मुंह से राम-राम बोलते हुए सुना होगा जब दो व्यक्ति एक दूसरे से मिलते हैं तो दो बार राम-राम बोलते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर दो बार ही राम-राम क्यों बोलते हैं एक बार या तीन बार बाहर क्यों नहीं बोलते दो बार ही क्यों बोलते हैं आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं। दो बार राम राम बोलने का प्रचलन आदि काल से चला आ रहा है कहते हैं कि सिर्फ दो बार राम-राम कह देने से पूरी माला का जाप हो जाता है और पुराणों में भी कहा गया है कि कलयुग में राम का नाम जपने से मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए हाय हेलो करना बंद करिए और राम राम बोलिए।


