क्यों महिलाओं को कही घूमने जाने के लिए पुरुषों की इज़ाज़त लेनी पड़ती है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Komal Verma

Media specialist | Posted on | others


क्यों महिलाओं को कही घूमने जाने के लिए पुरुषों की इज़ाज़त लेनी पड़ती है ?


3
0




Content writer | Posted on


भारतीय समाज में आज भी कई ऐसे तबके के लोग है जहाँ पर महिलाओं को घर से बाहर जाने के लिए घर के मर्दों की इज़ाज़त लेनी पड़ती है , अगर एक बार उन्होनें कहा ना तो ना और अगर कहाँ हाँ तो आप जा सकते हो | आज भी भारतीय लोगों के दिमाग में कही न कही इस सोच ने घर कर रखा है की हम पुरुष प्रधान समाज में रहते है |


Letsdiskuss (courtesy-google)


लेकिन हम सभी को इस बात को समझना बहुत जरुरी है हम ना ही पुरुष प्रधान समाज में रहते है और ना ही महिला प्रधान समाज में | हम एक ऐसी जगह रहते है जहाँ पर महिला और पुरुष दोनों स्वतंत्र है और मुझे नहीं लगता की महिलाओं को कभी भी कही घूमने जाने के लिए पुरुषों की इज़ाज़त की आवश्कता पड़ती है | हम सभी को समानता का महत्व समझते हुए महिलाओं को भी आगे बढ़ने का मौका देना होगा |



(courtesy-google)

यह एक गहन चिंता का विषय है जहाँ देश की बहादुर बेटियां सुनीता विलियम जैसी लड़कियां चाँद तक जा चुकी है वही हमें ऐसी बातों पर विचार करना पड़ रहा है की क्या सच में आज भी महिलाओं को बाहर घूमने जाने के लिए घर के पुरुषों की इज़ाज़त चाहिए होती है | लेकिन हमें यह बात समझनी चाहिए की हमें ऐसी मानसिकता रखने वाली सोच को खत्म करना होगा और समानता के भाव को बढ़ावा देना होगा |



1
0