| Posted on | Health-beauty
| Posted on
आज के समय में शराब पीना आम बात हो गई है । लोग अक्सर किसी बड़ी पार्टी में , दोस्तों के साथ , या फिर खुद अकेले बैठकर शराब का मजा ले ही लेते है । लेकिन क्या आपको पता है इस शराब के पीने हमें चक्कर क्यों आने लगता है । तो आज हम आपको बताते है ।
दोस्तों शराब पीना भी एक शौंक है । कुछ लोगों को नशे में रहना अच्छा लगता है । लेकिन आपको पता होना चाहिए की इसके पीने से शरीर में काफी सारी दिक्कत आती है । जिसकी वजह से आपको गंभीर बीमारी का सामना भी करना पड़ सकता है । जब आप शराब को पीते है तो धीरे धीरे यह आपके दिमाक में पहुंचने लगता है । शराब पीने के तुरंत बाद डोपामाइन और सेरोटीन रिलीज होता है । जिसकी वजह से आपको कभी खुशी तो कभी दुःख का अनुभव अनुभव होता है । लेकिन जैसे जैसे आप ज्यादा नशा करना चालू कर देते , वैसे वैसे यह आपके दिमाक को अलग तरीके से घुमाना शुरू कर देता है । ऐसे में आपको चक्कर आने लगता है, और धुंधला दिखने लगते है । वहीं कुछ लोग बात करते हुए फंबल करने लगते हैं ।
वहीं एक शोध में पता चला है कि युवाओं को हैंग ओवर जायद होता है । वहीं जो लोग हर रोज शराब पीते है उन्हे हैंग ओवर होने के चांस बहुत कम रहते है । डॉक्टर का कहना है कि शराब का नशा हमारे दिमाक में 24 घंटे तक रहता है । जिसकी वजह से आदमी को दूसरे दिन भी हैंग ओवर होने के चांस ज्यादा रहते है । डॉक्टर का कहना है कि 60 ml से ज्यादा शराब पीने की वजह से ऐसा होता है । क्योंकि इसकी वजह से हमारे दिमाक न्यूरॉन्स अपना असर डालना शुरू कर देते है । जिसकी वजह से भी हमें अगले दिन उल्टी होती है ।
और पढ़े- सैनिको को सरकार दारू क्यों देती है?
0 Comment