बाल कई कारणों से झड़ते है। कभी -कभी शरीरिक, मानसिक तनाव के कारण बाल झड़ने लगते है। इसके अलावा बाल झड़ने की यह भी कारण होता है कि ज़ब महिलाएं बच्चो क़ो जन्म देती है, तो मनोपांज के कारण हार्मोन्स मे काफ़ी बदलाव आता है जिस वजह से बाल झड़ने लगते है।
कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत सी मेडिसिन खाते है और वही मेडिसिन साइड इफ़ेक्ट कर देती है जिस वजह से बाल झड़ने लगते है।
