बारिश के बाद कई बार इंद्रधनुष क्यों दिखता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

राहुल श्रीवास्तव

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on | others


बारिश के बाद कई बार इंद्रधनुष क्यों दिखता है ?


10
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | Posted on


देखने में यह इंद्रधनुष कितना सुन्दर लगता है लेकिन कभी हमने सोचा है आखिर ये खा से आता है और कहाँ को जाता है | तो आपको बता दें की जिस सूर्य के प्रकाश को हम सफेद समझा करते हैं, असल में वो सात अलग-अलग रंगों से मिलकर बना होता है जिसे प्रिज्म की मदद से देखा भी जा सकता है।जो की एक बेहद रोचक बात है |


इंद्रधनुष बनने में बारिश की छोटी बूंदों का बहुत बड़ा हाथ होता है क्योंकि ये बूंदें प्रिज्म की तरह काम करती हैं। एक छोटी सी बून्द में दो सतह होती हैं और सूर्य का प्रकाश जब बून्द के अंदर प्रवेश करता है तो पहली सतह से टकराकर थोड़ा झुक जाता है। ऐसा होने पर सूरज के प्रकाश में मौजूद सातों रंग बून्द में प्रवेश के बाद झुक जाते हैं और दिखाई देने लगते हैं।

Letsdiskuss(कर्टसी - https://www.popsci.com/)

इसके बाद जब सूर्य के प्रकाश में अलग-अलग हो चुके रंग दूसरी सतह से बाहर निकलते हैं तो फिर से थोड़ा-थोड़ा झुक जाते हैं। ऐसे में एक रंग की पट्टी दूसरे रंग से अलग हो जाती है और इस तरह दो बार झुकने के कारण ही आसमान में हमें रंगीन धनुष जैसी आकृति दिखाई देने लगती है जिसे हम इंद्रधनुष कहते हैं।


इंद्रधनुष में दिखाई देने वाले रंग बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल (VIBGYOR) होते हैं जो एक निश्चित क्रम में दिखते हैं। लाल रंग का प्रकाश कम मुड़ता है इसलिए इंद्रधनुष में सबसे ऊपर दिखाई देता है जबकि बैंगनी रंग का प्रकाश ज्यादा मुड़ता है इसलिए इंद्रधनुष में सबसे नीचे होता है।


बारिश की बूंदों पर गिरने वाली सूरज की किरणों का दो बार अपवर्तन और एक बार परावर्तन होने पर इंद्रधनुष बनता है। इसे प्राथमिक इंद्रधनुष भी कहते हैं। उम्मीद है आपको जवाब मिला होगा और आप इस जवाब से संतुष्ट होंगें |



5
0

| Posted on


अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी बारिश होती है तो उसके बाद कई बार इंद्रधनुष दिखाई देता है लेकिन क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है चलिए इसके पीछे का कारण जानते हैं। अक्सर जब भी बारिश होती है तो इसके बाद इंद्रधनुष दिखाई देने का कारण है नन्ही बूंदों का कमाल क्योंकि नन्ही नन्ही बूंदे बारिश के बाद प्रिज्म का काम करती हैं और इंद्रधनुष बनने का सिद्धांत यह है कि जब भी प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम मैं प्रवेश करता है तो थोड़ा सा झुक जाता है। यही वजह है कि बारिश के बाद इंद्रधनुष दिखाई देता है।

Letsdiskuss


3
0