कनाडा दुनिया के सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है जहां पर काम करने के लिए अच्छा पैसा मिलता है और हाई क्लास की लाइफ स्टाइल है। यहां पर इंडियन भी बहुत अधिक है इसलिए भारतीय लोग यहां पर खास तौर पर पंजाबी लोग यहां काम करना पसंद करते हैं। अमेरिका में दुनिया के हर तरह के लोग यहां रहने और काम करने आते हैं। अर्थव्यवस्था भी विदेशी लोगों के कारण ही ऊंचाई पर पहुंचती है। इस देश में काम की तलाश में आने वाले नागरिकों को बहुत सी सुविधाएं देती है। पंजाबी लोगों की पसंद कनाडा ही क्यों हैं तो यह बता दें कि वहां पर इनके रहने की परंपरा काफी समय से चली आ रही इसलिए पंजाब राज्य में रहने वाले हर तीसरे घर के लोग कनाडा में कमाने के लिए जाते हैं। इस तरह से वहां यानी कनाडा में पंजाबी लोगों की जाने की तादाद बहुत अधिक है।

और पढ़े- कनाडा मे सिख ज्यादा है या हिन्दू?

