
खाना खाने के बाद सौंफ क्यों खाया जाता है। इसके बारे में आपको आज हम बताने जा रहे हैं। आप किसी रेस्टोरेंट या ढाबे में खाना खाया होगा तो खाना खाने के बाद आपको सौंफ दी जाती है। क्यों दिया जाती है, यह जानना आपके लिए बड़ा दिलचस्प है।
बड़े कमाल का है सौंफ
दोस्तो आयुर्वेद में सौंफ माउथ फ्रेशनर कहा गया है। सौंफ खाने से खाना आसानी से पचता है। और अधिक जानकारी के बारे में आगे बढ़ते जाएं। दोस्तों जब हम खाना खाते हैं तो हर तरह का भोजन पेट में जाता है, इसे पचाने के लिए पेट को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तला हुआ मसालेदार भोजन पचने में बहुत मुश्किल होता है। इसलिए इसे पचाने के लिए सौंफ जैसी आयुर्वेदिक चीज दी जाती है खाने के लिए।
दोस्तों सौंफ में पोटेशियम और सोडियम होता है, पोटेशियम खून में सोडियम की मात्रा को कंट्रोल करता है। क्योंकि सोडियम यानी नमक का दुष्प्रभाव हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए हमारे शरीर में नाइट्रेट की जरूरत होती है और शॉप में या बखूबी पाया जाता है। जब ब्लड प्रेशर और इसके साथ सोडियम की मात्रा खून में नियंत्रित होती है तो डाइजेस्टिव सिस्टम भी बहुत अच्छे से काम करता है। इसलिए सौंफ खाना खाने के बाद खाया जाता है।
देखिए दोस्तों खाना खाने के बाद कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी शरीर में बढ़ जाती है जिसका कारण आंबा जानते हैं कि तेल की और मसाला के साथ कुछ आप अच्छी वाली चीजें भी हो जाती है जिस कारण से खट्टी डकार आना शुरू हो जाता है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए खाना खाने के 30 मिनट बाद सौंफ दिखाया जाता है। खाना खाने के बाद अक्सर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक बढ़ जाती है। दोस्तों खाना खाने के 30 मिनट बाद अगर आप सब खाते हैं तो कोलेस्ट्रोल की मात्रा को यह नियंत्रित करती है सबका यह गुण बहुत फायदेमंद है आपके लिए।
इसके अलावा सौंफ आपके लीवर को मजबूती प्रदान करता है और आंखों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सौंफ एकदम कारगर उपाय है।

|
सौंफ (saumpha) - का अंग्रेजी में मतलब Fennel is a flowering plant species in the carrot family. वैज्ञानिक दृष्टि से यह गाजर परिवार की एक प्रजाति है। It is a hardy, perennial herb with yellow flowers and feathery leaves. पीले रंग का फूल लगता है और इसका बीज जो सौंफ कहलाता है या खाने योग्य होता है। |
खाना खाने के बाद कब्ज की समस्या ना हो इसलिए सौंफ खाया जाता है। दोस्तों अक्सर लोग सौंफ को पानी में उबालकर उसका पानी पीते हैं और इसे कोलेस्ट्रॉल की समस्या से भी उनको छुटकारा मिलता है।
दोस्तों आप आप जान गये कि सौंफ बहुत ही फायदेमंद होता है।
अगर आपको या जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करें और हमारे इससे पेज को लाइक जरूर करें धन्यवाद।







