हनुमान जी, जिनको लोग हमेशा मुश्किल में याद करते हैं| “सब सुख लहै तुम्हारी सरना । तुम रक्षक काहू को डरना” जिनका नाम लेने से ही सारा डर ख़तम हो जाता है| हर साल इस दिन को हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है|

(इमेज -गूगल)
परन्तु इस साल कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है, सभी मंदिर बंद है, इसलिए इस साल आप अपने घर पर ही हनुमान जी का पूजन करें| घर से बहार न निकलें| आपको हम आसान पूजा विधि बता देते हैं जिससे आप घर में ही पूजन कर सकते हैं|
- सबसे पहले सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें इसके बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं|
- अब आप घर के मंदिर में पूजा की व्यवस्था कर लें|
- घर में ही प्रसाद बना लें, हनुमान जी को मीठा पसंद है तो आप उनके लिए चूरमे का भोग लगा सकते हैं|
- आप हनुमानजी को सिंदूर में तेल मिलाकर चढ़ाएं, और दीपक जलाकर “ऊँ रामदूताय नम:” इस मंत्र का जाप करें| इसका जाप कम से कम 108 बार करें|
- हनुमान जी के साथ राम जी का पुजन भी जरुर करें, साथ में सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्य करें|
- जरूरत मंद लोगों को दान दें, या उनकी खाने की व्यवस्था जरुर करें|
इस साल हनुमान जयंती ऐसे ही मनाएं और हनुमान जी से देश में आई समस्या को जल्दी से दूर करने की प्रार्थना करें|
