कंगना रनौत बॉलीवुड से इतना किनारा करके क्यों रहतीं हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Entertainment


कंगना रनौत बॉलीवुड से इतना किनारा करके क्यों रहतीं हैं ?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं | कंगना अक्सर बॉलीवुड पर कटाक्ष करती नज़र आती हैं, और ये तो किसी से भी नहीं छुपा की किस प्रकार बॉलीवुड के कुछ अभिनेता और अभिनेत्री भी कंगना के ऊपर व्यंग्य कसने से नहीं चूकते | कंगना बॉलीवुड में काम जरूर करती हैं परन्तु अक्सर ही वह बॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों से किनारा करती नज़र आती है |


Letsdiskuss

अवार्ड कार्यक्रम पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी

जब आप की अदालत में कंगना आयी तो उन्होंने केवल ह्रितिक और अपने सम्बन्धो के बारे में ही चुप्पी नहीं तोड़ी बल्कि बॉलीवुड में हर साल होने वाले अवार्ड कार्यक्रमों के बारे में भी बात की | कंगना से जब पूछा गया की वह बॉलीवुड के अवार्ड शो में क्यों नहीं आती तो इसपर उन्हें कहा कि "अवार्ड फंक्शन्स एक नंबर के फ्रॉड होते हैं, मई तो कहूँगी आप भी मत देखा करो | सब के सब के बीच समूहवाद होता है, प्रबंधकर्ता पैसा बचाने के लिए एक्टर से डांस कराते है और उन्हें अवार्ड देते है, साथ ही अपने मनपसंद लोगो को ही वह अवार्ड देते है, अवार्ड शो का वातावरण बहुत गलत है, इसलिए मुझे तो ये बिलकुल नहीं पसंद |" कंगना बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी है परन्तु किसी अवार्ड फंक्शन में उन्हें एक अवार्ड भी नहीं मिला जिससे यह साफ़ पता लगता है कि उनकी बात कितनी सही है |
पिछले दिनों ही कंगना ने बॉलीवुड के सितारों पर तना कस्ते हुए कहा था कि "बॉलीवुड के सितारे बहुत ही समझ बूझकर किसी भी प्रश्न का जवाब देते हैं, न कि साफ़ साफ़ कुछ कहकर | उन्हें लगता है कि वह सबकी नज़रो में अच्छे बने रहें" | कंगना ने यब भी कहा था कि बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियों का इतने पैसे कमाने का या इतना प्रचलित होने का फायदा ही क्या है जब वह आम जनता के लिए आवाज़ नहीं उठा सकते |
बॉलीवुड के अभिनेताओं को अभिनेत्रियों से ज्यादा पैसे दिए जाते हैं और इसपर भी कंगना ने अपने विचार रखते हुए कहा था कि "यह भेदभाव सही नहीं है, यदि हम अभिनेताओं जितना ही काम करते हैं तो कम से कम हमे हमारी मेहनत के लिए सही पैसे तो मिलने ही चाहिए" |
कंगना 17 साल कि उम्र से ही बॉलीवुड में काम कर रही हैं और शायद वह बॉलीवुड कि पहली अभिनेत्री हैं जिन्होंने बॉलीवुड में रहते हुए बॉलीवुड के खिलाफ आवाज़ उठाई है |



1
0