पंजाब में लोहड़ी का त्यौहार बहुत ही खास होता है। वैसे तो यह त्यौहार देश के कई राज्यों जैसे हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली व जम्मू-कश्मीर में भी मनाया जाता है, परन्तु पंजाब में इस त्यौहार की मान्यता सबसे खास और सबसे उत्साह वाली है। इस त्यौहार को पंजाब में नई फसलों के साथ जोड़कर भी देखा जाता है। लोहड़ी के समय समय गेहूं व सरसों की फसल अंतिम चरण में होती है, इसके चलते लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है । इस साल लोहड़ी 13 जनवरी को मनाई जा रही है । नए विवाहित जोड़े के लिए यह त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है । लोग इस दिन जलने वाली अग्नि में आहुति देकर अपने जीवन में सुख समृद्धि की कामना करते हैं । लोहड़ी , हिन्दू धर्म के मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाने वाले त्यौहार है ।
(इमेज -गूगल )
जैसा कि लोहड़ी को मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है, मान्यता के अनुसार इसका संबंध सूर्य के मकर राशि से होता है। नए साल की शुरुआत से ही लोहड़ी की तैयारियां शुरू हो जाती है। यह त्यौहार नए साल में भी एक नए ताजगी और उमंग लेकर आता है। लोहड़ी के बाद रातें छोटी और दिन बड़े होने लगते हैं। लोहड़ी के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलता है। लोहड़ी इतना प्रसिद्ध और लोकप्रिय त्यौहार है कि यह पूरे विश्व भर में मनाया जाता है , लोहड़ी के दिन सभी लोग गले मिल कर इस त्यौहार की बधाई देते हैं ।
लोहड़ी से जुडी कहानी :
0 Comment