रणबीर कपूर को क्यों कहा जाता है टैलेंट का भण्डार ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

digital marketer | Posted on | Education


रणबीर कपूर को क्यों कहा जाता है टैलेंट का भण्डार ?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


Interesting facts about Ranbir Kapoor - बॉलीवुड के चॉक्लेट बॉय और कपूर खानदान की चौथी पीड़ी रणबीर कपूर एक ऐसा नाम है जिनके अभिनय की जितनी तारीफ़ करें कम ही होगी | रणबीर कपूर बॉलीवुड में उन अभिनेताओं में से एक है जिनको टैलेंट का अंबार कहा जाता है और हमेशा से उन्होनें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता और खुद को कामयाबी की ओर अग्रसर किया | रणबीर कपूर ने अपना अभिनय करियर बनाने से पहले संजय लीला भंसाली के साथ ब्लैक फिल्म में सह निर्देशक (assistance director) के रूप मरीन काम किया |
Letsdiskuss
आइए जानते है रणबीर के बारें में कुछ रोचक बातें

- रणबीर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से है जो सबसे ज्यादा पैसे लेते है | और वह कुछ चुनिंदा फिल्में करना ही पसंद करते है |

- उन्हें ब्रांडेड चीज़ों का बहुत शौक है इसलिए उनकी कोशिश होती है वह ज्यादा से ज्यादा ब्रांडेड चीज़ों का इस्तेमाल करें यहाँ तक की उनके घर पर जो भी वह ब्रांडेड स्लीपर्स का ही इस्तेमाल करते है |

- 9 नवम्बर 2007 को रणबीर की पहली फिल्म सावरिया आयी मगर दर्शकों को उनका अंदाज़ तो पसंद आया मगर फिल्म की कहानी नहीं और यह फिल्म बड़े परदे की टॉप फ्लॉप फिल्म बनी |

- लेकिन कुछ करने का जूनून होता है वहां राह खुद मिलती है साल 2008 में आयी फिल्म बचना ए हसीनों से उन्होनें इस बात को साबित कर दिया के उनके अभिनय से टक्कर लेने वाला कोई नहीं है |

- अब तक रणबीर को 5 फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं |

- 11 नवंबर 2011 में आयी फिल्म रॉकस्टार ने उन्हें बहुत सरहाना दिलाई और बस फिर क्या था वह एक के बाद एक हिट फिल्म देते गए और कामयाबी की सीढ़ियां देते गए |

- अभी रणबीर आलिआ के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है |



1
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर को क्यों कहा जाता है टैलेंट का भंडार शायद आपको मालूम नहीं होगा तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको बताते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रणवीर कपूर हिंदी फिल्म अभिनेता है। जो कि एक भारतीय अभिनेता है।

रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 में हुआ था।

इसके अलावा रणबीर कपूर उन अभिनेताओं में से हैं जो सबसे महंगी फिल्मों में काम करते हैं।

रणबीर कपूर को 5 फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुके हैं जो कि किसी भी अभिनेता को नहीं मिले।

रणबीर कपूर को ब्रांडेड चीजें बहुत अधिक पसंद है यहां तक कि रणबीर कपूर स्लीपर भी ब्रांडेड पहनते हैं।

Letsdiskuss


1
0