सनी देयोल की लोकसभा सदस्‍यता खत्म करने क...

R

| Updated on July 6, 2019 | News-Current-Topics

सनी देयोल की लोकसभा सदस्‍यता खत्म करने की मांग क्यों की जा रही है?

1 Answers
716 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 6, 2019

अपनी काफी सारी फिल्मो के लिए ख्यातनाम कलाकार सनी देओल को अब रील की जगह रियल लाइफ का सामना करना पड रहा है। वैसे ढाई किलो के हाथ के डायलॉग से फेमस सनी देओल भाजपा के प्रत्याशी रहकर गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव तो जीत गए पर अब इलेक्शन कमिशन को पता चला है की इन्होने जो खर्च की सीमा चुनाव में दी जाती है उस से ज्यादा खर्च किया है और हो सकता है की इसकी वजह से इलेक्शन कमीशन उनकी सदस्यता रद भी कर दे क्यूंकि यह एक ऐसा मामला है जिस में कहा जानेवाला चुनाव आयोग बहुत सख्त है।

Article image सौजन्य: भास्कर

चुनाव आयोग के नियमो के मुताबिक़ कोई भी प्रत्याशी चुनाव में ७० लाख तक ही खर्च कर सकता है पर सनी ने ८६ लाख का खर्च किया है। चुनाव आयोग के अनुसार अगर इस नियम का भंग हो तो प्रत्याशी के जीतने बाद भी सदस्यता रद की जा सकती है और जो प्रत्याशी दूसरे क्रम पर हो उसे विजेता घोषित किया जा सकता है। इसी नियम के चलते सनी देओल की लोकसभा सदस्यता अभी तो खतरे में दिखाई दे रही है पर साथ में चुनाव आयोग सही में कोई कदम उठाएगा उस पर भी इतना भरोसा नहीं हो रहा


0 Comments