अपनी काफी सारी फिल्मो के लिए ख्यातनाम कलाकार सनी देओल को अब रील की जगह रियल लाइफ का सामना करना पड रहा है। वैसे ढाई किलो के हाथ के डायलॉग से फेमस सनी देओल भाजपा के प्रत्याशी रहकर गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव तो जीत गए पर अब इलेक्शन कमिशन को पता चला है की इन्होने जो खर्च की सीमा चुनाव में दी जाती है उस से ज्यादा खर्च किया है और हो सकता है की इसकी वजह से इलेक्शन कमीशन उनकी सदस्यता रद भी कर दे क्यूंकि यह एक ऐसा मामला है जिस में कहा जानेवाला चुनाव आयोग बहुत सख्त है।
सौजन्य: भास्कर
चुनाव आयोग के नियमो के मुताबिक़ कोई भी प्रत्याशी चुनाव में ७० लाख तक ही खर्च कर सकता है पर सनी ने ८६ लाख का खर्च किया है। चुनाव आयोग के अनुसार अगर इस नियम का भंग हो तो प्रत्याशी के जीतने बाद भी सदस्यता रद की जा सकती है और जो प्रत्याशी दूसरे क्रम पर हो उसे विजेता घोषित किया जा सकता है। इसी नियम के चलते सनी देओल की लोकसभा सदस्यता अभी तो खतरे में दिखाई दे रही है पर साथ में चुनाव आयोग सही में कोई कदम उठाएगा उस पर भी इतना भरोसा नहीं हो रहा