M
| Updated on March 12, 2019 | others
भारत मे मृत्युदंड के रूप में फाँसी की सज़ा ही क्यों दी जाती है? ज़हरीला इंजेक्शन या विद्युत द्वारा प्राणदंड क्यों नही दिया जाता?
1 Answers
527 views
M
@mnasirseo9593 | Posted on March 12, 2019
संगीन अपराधों के लिए अदालत मृत्युदंड का फैसला सुनाती है पर सरकार और न्यायपालिका की कोशिश होती है कि किसी को मृत्युदंड भी मिले तो ऐसा कि उसे कम से कम तकलीफ़ हो।
भारत मेंं मुख्यतः फाँसी द्वारा ही मृत्युदंड दिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट में 2017 में इसके विरुद्ध एक जनहित याचिका दायर हुई जिसमें फाँसी से मृत्युदंड देने की समीक्षा करने की बात कही गई। याचिकाकर्ता ऋषि मल्होत्रा का मानना है कि फाँसी एक क्रूर तरीका है जिसमें मरने वाले को बहुत पीड़ा होती है इसलिए इसे किसी ऐसी दंड विधि से बदल देना चाहिए जो कम पीड़ादायक हो।
0 Comments