सील बट्टे की चटनी और मिक्सर की चटनी के स्वाद में इतना अंतर क्यों होता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Optician | Posted on | Food-Cooking


सील बट्टे की चटनी और मिक्सर की चटनी के स्वाद में इतना अंतर क्यों होता है?


12
0




| Posted on


आज यहां पर जो सवाल पूछे गए बहुत ही अच्छा सवाल है सवाल है कि सिलबट्टे की चटनी और मिक्सी की चटनी के स्वाद में इतना अंतर क्यों है तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि आखिर क्यों है? सिलबट्टी की चटनी को हम हाथों से पीसते हैं तथा मेहनत करने की वजह से इसका स्वाद इतना अच्छा होता है और वही जब हम इसी में चटनी पीसते हैं तो वह 2 मिनट में तैयार हो जाती है लेकिन इसका स्वाद अच्छा नहीं रहता इसलिए सिलबट्टे की चटनी पीसकर हमें खाना चाहिए जो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है।Letsdiskuss


5
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


हमारे यहां पुराने समय से ही सभी लोग सिलबट्टे में ही चटनी या मसाले पीसते हैं। जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है क्योंकि, सिलबट्टे में टमाटर के बीज पिस नहीं पाते जिसके कारण उस चटनी का स्वाद बढ़ जाता हैै। जबकि मैक्सी में चटनी पीसने सेेेेेेेेेेेे उसके सारे दाने पीस जाते हैं जिसके कारण उतना उसमें स्वाद नहीं रह जाता है। सिलबट्टे में आप लाइट ना होने पर भी चटनी पी सकते हैं। जो आपके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है।Letsdiskuss


5
0