बच्चों में क्यों घट रहा है विटामिन डी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Health-beauty


बच्चों में क्यों घट रहा है विटामिन डी ?


5
0




fitness trainer at Gold Gym | Posted on


बच्चों में विटामिन डी की कमी होने के कारण उनमें कई रोगो की उत्पत्ति होती है, जिसके कारण उनके शरीर की हड्डियां भी कमज़ोर हो जाती है और आगे चल कर बच्चों के शरीर की छोटी - छोटी बीमारियां बड़ा रूप ले लेती है | आपको बता दें बीते वर्ष हुए एक शोध में पाया गया है कि शहरी बच्चों में विटामिन डी का स्तर ग्रामीण बच्चों की अपेक्षा काफी कम है, जिसके कारण बच्चों की हड्डियां कमजोर हो गई हैं और छोटी-मोटी चोट के कारण हड्डी टूटने के मामले बढ़ गए हैं।
Letsdiskusscourtesy-slate
बच्चों में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए आप इन बातों का रखें ध्यान -
courtesy-portugalresident
- बच्चों को भरपूर मात्रा में धूप में दें -
अकसर देखा जाता है शहरी बच्चें फ्लैट्स में रहने के कारण, ज्यादा से ज्यादा समय एसी में बिताने की वजह से उनके शरीर को भरपूर धूप नहीं मिल पाती, ऐसे में सभी माता पिता को इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि वह बच्चों को थोड़ी देर धूप में घुमाएं |
courtesy-Daily Sabah
- अपने बच्चे के आहार में ख़ास तौर पर दूध शामिल करें -
कई बार बच्चों को दूध पीना बिलकुल पसंद नहीं होता है तो कई बार माँ बाप इस मामले में लापरवाही कर देते है ऐसे में सभी माता पिता को इस बात का ख़ास ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने बच्चों को कम स कम दिन में दो बार दूध पिलाएं |


3
0

Content writer | Posted on


शरीर में धूप और कैल्सियम की सही मात्रा ना मिलने की कमी को विटामिन डी कहा जाता है, और विटामिन डी की कमी ज्यादातर छोटे बच्चो में पायी जाती है | हड्डियों के लिए विटामिन डी बहुत जरुरी होता है, कमज़ोर हड्डियों का एक बड़ा कारण विटामिन डी को ही माना जाता है, यहाँ तक की कुछ चिकित्सको का यह भी मानना है की छोटे बच्चो में जोड़ो का दर्द और छोटी मोटी चोट लगने से हड्डी का टूट जाना इन सभी की वजह का कारण सिर्फ विटामिन डी को माना जाता है |

Letsdiskuss
हड्डियों में विटामिन डीकी कमी से किसी भी कार्यक्षमता को करने की शक्ति कम हो जाती है और इसका सीधा असर हड्डियों की मज़बूती पर पड़ता है |

बच्चो में विटामिन डी की कमी सही तरीके से धूप ना मिलने से होती है | विटामिन डी की कमी ज्यादातर शहरी बच्चो में पायी जाती है इसके अलावा बच्चों में हड्डियों की कमजोरी के कारण थोड़ी सी चोट, फ्रैक्चर होना और ऑस्टियोपोरोसिस, अर्थराइटिस जैसी समस्याएं भी हो जाती है|

विटामिन डी से बचने के उपाय -

- शरीर को भरपूर कैल्सियम और मिनरल दे |

- हर रोज़ 10 मिनट धूप में जरूर जाए |

- हड्डियों को मज़बूत रखने के लिए और विटामिन डी से बचने के लिए सिर्फ पौष्टिक आहार ही खाये |

- अपने आहार में दूध को शामिल करें |

- विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए सबसे आसान तरीका यह है की रोज़ एक गाजर खाये |


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on



2
0