21 जून को ही क्यों मनाया जाता हैं योग दिवस ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | Posted on | others


21 जून को ही क्यों मनाया जाता हैं योग दिवस ?


0
0




Social Activist | Posted on


सर्व प्रथम तो मेरी तरफ से योग दिवस की हार्दिक शुभकामना | जैसा की सभी जानते हैं,आज 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस हैं,इस दिवस को लेकर कहीं उत्साह का माहौल हैं तो कहीं ये बहस का | मुझे तो नहीं लगता की हर बात पर राजनीती करना अच्छी बात हैं | अगर राजनीति या धर्म हटाकर देखें तो हम सभी ये पाएंगे कि योग साधना हैं,एक ऐसा विषय हैं,जिसे आपको,हमको और प्रत्येक इंसान को समझना चाहिए।


अब आते हैं,आपके सवाल पर ,आप जानना चाहती हैं कि योग दिवस 21 जून को मनाने का क्या कारण हैं ? आपको बताते हैं कि योग दिवस आज के दिन ही क्यों मनाया जाता हैं | हमारें कैलेंडर के अनुसार यह वर्ष का सबसे बड़ा दिन हैया कहें कि हमारें 365 दिन के अनुसार आज का दिन 21 जून सबसे लंम्बा दिन होता हैं ,और योग भी मनुष्य को लंम्बा जीवन प्रदान करता है | इसलिए योग दिवस के लिए इस दिन चुना गया।

Letsdiskuss

वैसे देखा जाए तो योग दिवस का क्रेज़ सिर्फ आज के दिन ही होता हैं | लोग बस आज के दिन ही योगा करते हैं,फोटो,व्हाट्सप्प,फेसबुक,और अपनी सारी सोशल मीडिया में साइड में फोटो और जानकारी शेयर करते हैं ,और जैसे ही आज का दिन गया लोग फिर अपनी दैनिक जीवन में व्यस्त | मेरा मानना हैं अगर योग दिवस मानना ही हैं तो हर दिन क्यों नहीं,सिर्फ एक ही दिन क्यों ? इंसान स्वस्थ जीवन तो जीना चाहता हैं ,परन्तु कुछ करना नहीं चाहता |

सिर्फ एक ही दिन "योग "आपके जीवन को स्वस्थ व दीर्घ नहीं बना सकता,क्योंकि वर्ष में 365 दिन होते हैं | सिर्फ एक दिन लंम्बा होने से जीवन लंम्बा नहीं होता ,इसलिए हर रोज योग दिवस हो तो आपका जीवन स्वस्थ होगा |


0
0