Entertainment / Lifestyle

तुलसी क़ो एकादशी या रविवार के दिन पानी क्...

S

| Updated on May 24, 2023 | entertainment

तुलसी क़ो एकादशी या रविवार के दिन पानी क्यों नहीं देते है?

3 Answers
239 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 19, 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी या रविवार के दिन तुलसी माँ क़ो जल नहीं चढ़ाते है क्योकि एकादशी के दिन माँ तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ हुआ था ,मान्यता के अनुसार माँ तुलसी हर एक एकादशी के दिन भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती है,इसलिए एकादशी के दिन माँ तुलसी क़ो जल चढ़ने से माना किया गया है। यदि कोई व्यक्ति एकादशी के दिन माँ तुलसी क़ो जल चढ़ाते है, तो माँ तुलसी उन पर बहुत ही क्रोधित होती है।Letsdiskuss

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 23, 2023

क्या आप जानते हैं कि तुलसी को रविवार या एकादशी के दिन जल अर्पित क्यों नहीं किया जाता शायद आपको मालूम नहीं होगा चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन माता तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह हुआ था और तब से माता तुलसी हर एक एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के लिए व्रत रखती हैं ऐसे में यदि आप रविवार या एकादशी के दिन तुलसी के वृक्ष में जल चढ़ाते हैं तो इससे माता तुलसी का व्रत खंडित हो जाता है और माता तुलसी नाराज हो जाती है इसलिए भूल कर भी रविवार या एकादशी के दिन तुलसी पर जलाते नहीं करना चाहिए।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on May 24, 2023

दोस्तों आप सभी जानते है कि हिंदूधर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है। और ऐसा भी कहा जाता है कि जिनके घर में तुलसी का पौधा होता है उनके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है लोग प्रत्येक दिन अपने घर में तुलसी में जल चढ़ाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी में एकादशी और रविवार के दिन पानी क्यों नहीं देते है। यदि आपको नहीं पता तों चलिये हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं दरअसल ऐसा माना जाता है की एकादशी के दिन तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के शिलाग्राम से हुआ था। और हर एकादशी को तुलसी निर्जला व्रत रखती हैं इसीलिए तुलसी पर एकादशी और रविवार को जल नहीं चढ़ाया जाता है।

Article image

0 Comments