हमें रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | astrology


हमें रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?


24
0





हिन्दू धर्म मे प्रत्येक महिला के द्वारा तुलसी के पौधे मे हर दिन जल चढ़ाने की परम्परा बहुत पुराने समय से चली आ रही है। लेकिन कुछ ऐसे दिन भी पड़ते है जिस दिन तुलसी मे जल चढ़ाना माना होता है। ऐसे मे
रविवार और एकादशी एक ऐसा दिन होता है,जिस दिन तुलसी के पौधे पर जल नहीं चढ़ाया जाता है क्योंकि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी माँ भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती है। क्योंकि यदि आप रविवार दिन तुलसी जल चढ़ाते है तो तुलसी माता का व्रत खंडित हो जायेगा और इससे आपको काफ़ी नुकसान होता है रविवार तुलसी जल चढ़ाते है तो आपके घर मे गृह कलेश बढ़ता है।

Letsdiskuss


15
0

| Posted on


अक्सर सभी घरों में तुलसी के पौधे को लगाया जाता है। क्योंकि तुलसी के पौधे में साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है। हमें रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान शालिग्राम के साथ माता तुलसी का एकादशी के दिन विवाह होता है जो बहुत ही धूमधाम से मनाया गया था इसलिए हमें उस दिन उन्हें जल नहीं चढ़ाना चाहिए। तुलसी के पौधे में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमारे बहुत ही फायदेमंद होता है। और हम तुलसी के पौधे की पूजा भी करते हैं क्योंकि इसमें भगवान विष्णु जी का वास होता है।Letsdiskuss


13
0

| Posted on


घर में तुलसी का पौधा सुख समृद्धि और वातावरण को बनाए रखने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है! क्योंकि तुलसी का पौधा बुराई को दूर करता है, इसलिए भारतीय संस्कृति के अनुसार तुलसी का पेड़ हर घर में लगाना चाहिए! कई जगहों पर लोग परंपरा पर विश्वास करते हैं, और देवताओं का पूजन करते हैं!आदि के लिए भी दिन तय होता है! इनमें से रविवार के दिन भगवान विष्णु के सबसे अधिक माना जाता है!इसीलिए रविवार को तुलसी के पत्ते नहीं तोड़े जाते है!तुलसी और विष्णु के ही रूप मे शालीग्राम का विवाह देवउथनी एकादशी को संपन्न हुआ था! रविवार के दिन तुलसी में जल देना पाप माना जाता है!और इस दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाया जाता है!एक अन्य धारणा के अनुसार विष्णु जी को रविवार का दिन प्रिय है!तथा उनकी प्रिया तुलसी है! इसलिए रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं डालना चाहिए!

Letsdiskuss


13
0

| Posted on


अगर एकादशी के दिन हम तुलसी में जल चढ़ाते हैं तो ऐसा कहा जाता है कि जो हमारे व्रत रहते हैं वह भंग होने के क्रोध में हरा भरा तुलसी का पौधा एकादशी को जल चढ़ाने से पौधा सूखने लगता है और और शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि एकादशी के दिन तुलसी माता का विवाह विष्णु भगवान के साथ हुआ था और अगर एकादशी के दिन तुलसी में जल चढ़ाते हैं तो कहा जाता है कि तुलसी माता की कृपा घर में नहीं होती है और वह घर के समान होता है.।Letsdiskuss


13
0