विश्व कप 2019 में भारत-श्रीलंका मैच के द...

D

| Updated on July 13, 2019 | Sports

विश्व कप 2019 में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान कुछ हवाईजहाज़ स्टेडियम के ऊपर से क्यों गुज़र रहे थे?

1 Answers
689 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 13, 2019

इंग्लैंड और ख़ास कर लंदन हमेशा भारत विरोधी प्रवृत्तियों का केंद्र रहा है। इस बार विश्वकप में जो प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरे उनके साथ कुछ बैनर्स थे जो भारत विरोधी सूत्रों से भरे हुए थे। वैसे यह हरकत उन लोगो की हो सकती है जो कश्मीर का मसला सुलगता रखना चाहते है और हर बार विश्व का ध्यान कश्मीर की और आकर्षित करना चाहते है।

Article image सौजन्य: ज्ञान एप


इन हवाईजहाजों के उड़ने से फिर से एक बार स्थानिक प्रशासन पर सवाल उठे है क्यूंकि अगर प्लेन स्टेडियम पर से गुजर सकते है तो वो खिलाड़ियों को निशाना भी बना सकते है।

बीसीसीआई ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आईसीसी से योग्य प्रबंध की मांग की जिस में आईसीसी ने आश्वस्त करते हुआ कहा की आगे से ऐसी कोई घटना नहीं होगी और स्टेडियम के सभी एरियाज को नो फ्लाइंग जोन घोषित करवाया।
वैसे जो प्लेन स्टेडियम के ऊपर से उड़े उनमे भारत कश्मीर में नरसंहार कर रहा है और भारत में मोब लिंचिंग बंध हो ऐसी मांगे की गई थी।
यह जरूर किसी भारत विरोधी पाकिस्तानी ग्रुप का काम होगा क्यूंकि इस के बाद पाकिस्तानी बहुत खुश भी दीख रहे थे जैसे की उन्हें अपने मकसद में कामयाबी मिल गई हो।


0 Comments