System Analyst (Wipro) | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
देश की राजधानी में अब RFID टैगवाले कमर्शियल वाहन ही एंटर कर पायेंगे। प्रशासन ने कुछ महीनो पहले ही इस प्रावधान की घोषणा कर दी थी और कमर्शियल वाहनों के मालिकों को RFID टैग लगाने के लिए सूचित कर दिया था। RFID टैग की इस व्यवस्था से जो कमर्शियल वाहन टोल टैक्स नहीं भर रहे है या प्रदुषण फैलाते है उन पर रोक लगाना आसान हो जाएगा। वैसे तो काफी सारे वाहन अभी तक RFID टैग लगा चुके है पर जो बाकी है वो 24 अगस्त से दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
सौजन्य:पंजाब kesari
0 Comment