क्या कोरोना चला जाएगा, लेकिन गरीबी छोड़ ...

V

| Updated on August 3, 2023 | News-Current-Topics

क्या कोरोना चला जाएगा, लेकिन गरीबी छोड़ जाएगा ?

3 Answers
418 views
S

@subhamsingh5945 | Posted on April 16, 2020

है ये बात तो सच तो है की कोरोना वायरस चला जायेगा लेकिन गरीबी छोड़ जायेगा क्योकि लॉकडाउन में बहुत सारे लोग को काम नहीं है और पुरे विश्व का अर्थ्यव्यस्था खराब हो जायेगा जिससे पुरे विश्व में गरीबी बढ़ेगी भारत जैसे देश में गरीबो की संख्या बहुत है यह पे इतने लोग ऐसे है जो रोज कमाते है राज खाते है उनका इस लॉक डाउन में काम नहीं हो रहा है तो वो दिनपरदिन हालत ख़राब हो जाएगी


Article image




0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on August 2, 2023

हां यह बात तो सत्य है कि करो ना तो चला जाएगा लेकिन गरीबी जरूर छोड़कर जाएगा क्योंकि इसकी मुख्य वजह है कि कोरोना की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल कर काम करने नहीं जा सकते हैं और यदि काम करने नहीं जा सकते हैं तो उन्हें पैसा कहां से मिलेगा, क्योंकि महामारी इतनी अधिक फैल चुकी है कि लोग एक दूसरे को छू नहीं सकते हैं तो काम कहां से करेंगे, सबसे अधिक प्रभावित मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों में देखने को मिल रही है इसके अलावा गरीबी अति गरीब लोगों को खाई जा रही है।

Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023

जी हाँ ये बात बिल्कुल सही है कोरोना चला गया लेकिन ग़रीबी छोड़ कर गया है, जो लोग माध्यम वर्गीय परिवार से थे वह कोरोना मे अपनी जान बचाने के लिए घर पर ही रहते थे जिस कारण से वह कुछ काम नहीं करते थे और जो पैसा था वह लॉकडाउन मे घर खर्चा मे खत्म हो गया। जिस कारण से वह लोग और गरीब हो गए और लॉकडाउन के बाद हर एक चीज महंगी हो गयी जिस वजह से माध्यम परिवार के लोग और ज्यादा गरीब होते चले गए।
Letsdiskuss

और पढ़े- कोरोना प्राकृतिक वायरस है या मानव निर्मित है, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

0 Comments