क्या लागू होगा लॉकडाउन 50 ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on | News-Current-Topics


क्या लागू होगा लॉकडाउन 50 ?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on


लगातार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में साधारण सी बात है कि लाकडाउन की अवधि को फिर से बढ़ाया जा सकता है. क्योंकि वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में अभी तक किसी भी तरह से कमी नहीं आई हैं.लगातार हर दिन 5 से 7 हजार के बीच मरीजों की संख्या दर्ज की जा रही है.भारत में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 1.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दुनिया में भारत नौवें स्थान पर पहुंच गया है...

तालाबंदी की अवधि को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार की क्या रणनीति है:-

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और लॉकडाउन 31 मई से आगे बढ़ाए जाने पर उनकी राय जानी इसके साथ ही गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य के रेड जोन के बारे में भी जानकारी ली.अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से जाना कि 1 जून से राज्य के किन हिस्सों को वो खोलना चाहते हैं और पूरे राज्य में किस तरह की छूट चाहते हैं.केंद्र सरकार लॉकडाउन 5.0 भी लागू करेगी लेकिन इस दौरान अधिकांश राज्यों में बड़े पैमाने पर लोगों को छूट मिल सकती है.
Letsdiskuss


0
0