क्या रेस -3 का क्रेज़ टाइगर ज़िंदा है से ज्यादा होगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | Posted on | Entertainment


क्या रेस -3 का क्रेज़ टाइगर ज़िंदा है से ज्यादा होगा ?


0
0




Content Writer | Posted on


नमस्कार रिंकी जी, आपका सवाल जो है उसके हिसाब से आप ये जानना चाहते है के दोनों फिल्म मे बेहतर कौन है | तो पहली बात तो आपको ये बता दे क यदि आप सलमान खान की फैन है तो दोनों फिल्म ही आपके लिए अच्छी है | क्योकि दोनों फिल्म में ही सलमान खान है | और दोनों ही फिल्म्स एक्शन फिल्म है | तो दोनों ही फिल्म अपने आप मे एक विशेष स्थान रखती है |

अभी तो सलमान खान की फिल्म "टाइगर ज़िंदा है " का भूत लोगो के सर से उतरा नहीं की सलमान खान की आने वाली अगली फिल्म "रेस 3 " के चर्चे शुरू हो गए | अब जिस फिल्म मे सलमान खान है उस फिल्म के बारे मे पहले ही कुछ कहना सही नहीं होगा | बॉलीवुड मे धमाल मचाने वाली सुपर हिट फिल्म "टाइगर ज़िंदा है " अभी तक लोगो के दिमाग मे बैठी हुए है | इस फिल्म ने काफी कमाई की और साथ साथ ये लोगो को बहुत पसंद भी आए | सलमान और कट्रीन की जोड़ी को काफी लोगो ने पसंद किया |

रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म "रेस-3 " इस ईद मे आने वाली है | सुनने मे आया है अब सलमान खान की रेस-3 फिल्म जो की ईद मे रिलीज़ होने वाली है उसके काफी चर्चे है | सलमान के फैन का कहना है की सलमान खान की जो भी फिल्म ईद के समय रिलीज़ होती है वो सुपर से भी सुपर हिट होती है |

इसमें सलमान खान बहुत ही धमाके दार प्रदर्शन के साथ दिखाई देंगे | इस फिल्म के साथ सलमान खान के साथ ,बॉबी देओल ,अनिल कपूर ,जेक्लीन फर्नांडिस ,डेज़ी शाह भी नज़र आने वाले है | और वही फिल्म को प्रोडूस करने का काम "रमेश तौरानी " का है | इस फिल्म मे सलमान खान और रमेश तौरानी दोनों ही इसके माहिर मने जाते है |

सलमान खान की यह फिल्म ईद पर रिलीज़ होने की सम्भावना है | "रेस-3 " फिल्म रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है ,इससे पहले की आए दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है | यह दोनों फिल्म काफी एक्शन से भरपुर रही है और लोगो को इस फिल्म मे काफी मजा आया है | अब रेस-3 इन दोनों से बड़ी फिल्म है बजट मे भी और एक्शन मे भी |

नोट :- आपका धन्यवाद् ,और अधिक जानकारी के लिए और अपने सुझाव के लिए संपर्क करे -www.letsdiskuss.com

आपके विचार हमारे लिए अनमोल है |



Letsdiskuss



7
0

Picture of the author