ज्योतिष शास्त्र की मदद से मंगल दोष कैसे ...

A

| Updated on March 31, 2023 | Astrology

ज्योतिष शास्त्र की मदद से मंगल दोष कैसे हटाया जा सकता है ?

3 Answers
1,082 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on March 23, 2019

ज्योतिष शाश्त्र में ग्रहों का बड़ा ही महत्व होता है | ग्रहों की स्थिति मानव के जीवन में होने वाली घटनाओं और उसके बदलाव को दर्शाती है | जिसके कारण मनुष्य अपने वर्तमान में सुधार करता है और अपने भविष्य को लेकर उपाय करता है | जैसा कि ज्योतिष शाश्त्र में नव ग्रहों का अपना ही महत्व है | नव ग्रह ब्रह्माण्ड में घूमते वो सितारे हैं जिनकी स्थिति आपका भविष्य और वर्तमान दोनों तय करती है |

हमारे नवग्रह में मंगल का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है, जिसके बारें में आप जानना चाहते हैं | मंगल दोष दूर करने के उपाय बताने से पहले आपको यह बताते हैं कि मंगल दोष होता क्या है | उसके बाद आप को यह समझना आसान हो जाएगा कि इसके दोष कैसे दूर किये जा सकते हैं |

Article image (Courtesy : newstracklive )

मंगल दोष क्या होता है -
जिस इंसान की जन्म कुंडली में 12 स्थानों में से 6 स्थान में से किसी एक में भी मंगल होता है , वो इंसान मांगलिक कहलाता है | कुंडली के 12 स्थान में वह स्थान पहला , दूसरा , चौथा, सातवां, आठवाँ और बारहवां होता है | मेष , सिंह , कर्क , वृश्चिक और मकर लग्न वालों को मंगल दोष नहीं लगता |

मंगल दोष कैसे दूर करें -

वैसे तो मंगल दोष विवाह में बाधा बनता है | कहा जाता है कि मांगलिक का विवाह मांगलिक से ही हो सकता है | अगर लड़की की कुंडली में मंगल दोष है तो लड़का भी मांगलिक होना चाहिए | यह ज्योतिष के आधार पर बहुत ही महत्व पूर्ण होता है | ऐसे ही दोष देखने के लिए शादी से पहले लड़का और लड़की की कुंडली का मिलान करना होता है |

- मंगल दोष की एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें जैसा मंगल दोष हो वैसा ही उपाय करना होता है | मंगल दोष अगर विवाह में बाधा बने तो उसका पूजन करवाना आवश्यक होता है |

- प्रति मंगलवार मंगल देव का पूजन करना मंगल दोष को कम करता है, इस दिन लाल मसूर की दाल और लाल कपड़ा दान करना शुभ होता है | साथ ही प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें |

- बासी खाने का अधिक सेवन का करें , इससे मंगल ग्रह कमजोर होता है जो आपके मंगल दोष को बढ़ता है और साथ ही अपने खाने-पीने का नियमित सेवन करें |

- हर मंगलवार भगवान शिव पर लाल सिंदूर, लाल मसूर और लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं इससे मांगलिक दोष कम होता है |

- अगर आप हाथ में या गले में कोई रत्न पहन सकते हैं तो आप लाल मूंगा पहन सकते हैं |

कुछ नियमति रूप से आप उपाय कर सकते हैं, जो मंगल दोष को कम करने में सहायक सिद्ध होगा |

Article image (Courtesy : AstroMitram )

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 29, 2023

ज्योतिष शास्त्र की मदद से मंगल दोष दूर करने के लिए 21 मंगलवार तक हनुमान जी के मंदिर में जाकर बजरंगबली को बूंदी के लड्डू, मीठा पान, लौंग तथा इलायची चढ़ाये,इसके बाद ‘ॐ भौम भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करने से मंगल दोष दूर हो जाता है।


इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र की मदद से मंगल दोष दूर करने के लिए रोजाना सुंदरकांड का पाठ तथा हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना चाहिए।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 31, 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली से मंगल दोष को कैसे हटाया जा सकता है इसके लिए कुछ उपाय बताते हैं :-

कुंडली से मंगल दोष को हटाने के लिए पहले प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें इसके अलावा मंगलवार के दिन लाल वस्त्र धारण करें।

प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।

इसके अलावा कुंडली से मंगल दोष को कम करने के लिए गरीबों को लाल मसूर और लाल वस्त्र दान करें, इसके अलावा गुलाल, दूध, दही, घी और शहद से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।

Letsdiskuss

और पढ़े- स्वप्न ज्योतिष क्या है, यह ज्योतिष शास्त्र से कैसे अलग है ?

0 Comments