NASA अब किस देश के साथ मिलकर चन्द्रमा के कौन से रहस्य खोजने वाला है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Ritwik Singh

Manager at Amazon | Posted on | Science-Technology


NASA अब किस देश के साथ मिलकर चन्द्रमा के कौन से रहस्य खोजने वाला है ?


1
0




Engineer,IBM | Posted on


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने बताया की वह अब चीन के साथ मिलकर चाँद पर जीवन की खोज करेगा| अब नासा चीन के साथ मिलकर काम करने जा रहा हैं, चीन और नासा की सांझेदारी अब चाँद पर कॉलोनी बनाने और गहरे अंतरिक्ष के अन्य रहस्यों की तलाश करने की कोशिश में जुट गया हैं|


Letsdiskuss



आपको बता दे की चीन ने यान चांग-4 यान को कुछ समय पहले ही चन्द्रमा के दूसरी तरफ उतारा था, और अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने पिछले महीने यान चांग-4 से भेजे जाने वाले डाटा को खंगालने की संभावना पर चर्चा की, साथ ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा की वह चंद्रमा पर वापसी के लिए एक बार फिर अपनी नयी योजना बना रहे है। साथ ही ऐसा करनेव से धरती पर हमे चंदमा के आस पास की सभी गतिविधिओयो का सही ज्ञान मिलेगा ताकि हम ठीक तरह से कोई योजना मिल पाएं|

साल 2020 तक नासा ने चन्द्रमा तक जाने के लिए रोबोट मिशन की शरुआत करने का फैसला किया हैं, जिससे हम चंद्रमा पर सभी संसाधनों के बारे में गहराई तक अध्ययन कर पाएं| साथ ही इस बात का अंदाजा भी लगा पायें की इंसानों की लगातार मौजूदगी के लिए इस सतह को तैयार करने के साथ ही वहां पर उपलब्ध ऑक्सीजन और भविष्य के यानों के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल करना ठीक होगा या नहीं।


0
0