क्या यह कहना ठीक होगा की अब केजरीवाल सरक...

R

| Updated on June 14, 2019 | News-Current-Topics

क्या यह कहना ठीक होगा की अब केजरीवाल सरकार का नाम जड़ से खत्म हो गया है?

1 Answers
592 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on June 14, 2019

इस सवाल का जवाब वैसे तो दिल्ली के निवासी अच्छे से दे सकते है पर पिछले कुछ सालो में दिल्ली में जो काम केजरीवाल सरकार ने किये है वो काबिले तारीफ़ है और इसीलिए यह कहना बिलकुल गलत होगा की अब केजरीवाल सरकार का नाम ख़त्म हो गया है। चाहे दिल्ली के प्रदुषण पर काबू पाना हो या स्कूलों की फी माफ़ी, मोहल्ला क्लिनिक हो या बिजली के दरों में कटौती, अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने हर मसले पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का अच्छा प्रयास किया है।

Article image सौजन्य: जागरण


कुछ मसले है जहाँ पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है क्यूंकि पूर्ण राज्य का दर्जा न होने से काफी सारे विभाग ऐसे है जो उनके हिसाब से नहीं चलते। पुलिस, प्रशासन और न्यायालय जैसे विभाग से इस सरकार को काफी बार भिड़ना पड़ा है। राजनीति में कुछ सालो से वो कामयाब नहीं हो पा रहे है पर इस से यह नहीं कहा जा सकता की अब यह सरकार का नाम खत्म हो गया है। अगले कुछ सालो में वापिस विधानसभा चुनाव आएंगे तब पता चल जाएगा की केजरीवाल सरकार में कितना और दम बाकी बचा है। वैसे लोकसभा चुनाव में वो अच्छा नहीं कर पाये है यह भी एक हकीकत है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।


0 Comments