मेरी शादी की 1महीने बाद मै अपने पति के साथ 5 स्टार सिद्धार्थ होटल मुंबई मे पहली बार रखने गई वहां पर रुकने के रूम और खाने की हर एक चीज मिलती थी । हम दोनों उस होटल मे रहने के लिए गए वहां बैडरूम बहुत ही सुन्दर था और रूम पर ही बातरूम अटैच है।उसके अलावा सुबह नाश्ते मे जलेबी, मिठाई, पोहा, पिज़्ज़ा बर्गर, चाउमीन, डोसा, मंचूरियन, इटली आदि सब कुछ मिलता था लेकिन मुझे खाने मे सबसे अच्छा पिज़्ज़ा टेस्ट बहुत ही अच्छा लगा। उसके अलावा होटल के बाहर एक स्वंमिंग पुल भी है जहाँ पर मै गई और स्वंमिंग पुल मे स्वंमिंग किया मुझे बहुत मजा आया।
