कैसे पता करे कि पनीर खराब हो गया है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

shweta rajput

blogger | Posted on | Food-Cooking


कैसे पता करे कि पनीर खराब हो गया है?


16
0




Occupation | Posted on


वैसे तो पनीर ख़राब हुआ है या नहीं पता करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि हर एक व्यक्ति पहचान नहीं कर पाता कि पनीर सही है या खराब यदि पनीर हल्का हल्का नीला पड़ जाता है और उसमे फफूँद जैसे लग जाती है और बदबू आने लगती है तो मान लीजिये पनीर खराब होने लगा है। यदि आप पनीर को स्टोर करके फ्रिज मे रखना चाहते है कि पनीर कुछ दिन चल जाये तो पनीर को किसी प्लास्टिक बॉक्स मे पानी भर कर उसमे पनीर को डूबा कर फ्रिज मे रख दे कम से कम 1हपते तक पनीर खराब नहीं होगा वैसे का वैसे ताज़ा फ्रेश रहेगा क्योंकि दुकानदार होते है वो भी तो ऐसे ही पनीर को फ्रिज मे स्टोर करके रखते है जिससे कई दिनों तक पनीर चलता है जल्दी खराब नहीं होता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- सबसे अच्छा पनीर ब्रांड क्या है?


9
0

| Posted on


चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि पनीर खराब हो गया है या नहीं अक्सर हमें इसकी जानकारी नहीं रहती है कि पनीर खराब हो गया है या नहीं और हम खराब पनीर का सेवन कर लेते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है यदि पनीर में नीला रंग पड़ जाता है या फिर उस पर फफूंद लग जाती है, तो समझ जाइए कि पनीर खराब हो चुका है, इसके अलावा कई दिनों तक पनीर रखने से पनीर से हल्की बदबू आने लगती है यानी कि पनीर खराब हो चुका है।

Letsdiskuss


8
0

| Posted on


यहाँ पर बहुत ही रोचक प्रश्न पूछा गया है कि कैसे पता करे कि पनीर खराब हो गया है? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते से पनीर खराब हो गया हाँ या नहीं सबसे पहले पनीर को पानी में डालकर उबाल लें और फिर ठंडा होने दें। जब पनीर वाला पानी ठंडा हो जाए उसके बाद कुछ बूंदे पनीर के ऊपर आयोडीन का टिंचर डाल दें, ज़ब पनीर का रंग नीला पड़ने लग जाए तो समझ लीजिए कि पनीर खराब हो गया।Letsdiskuss


8
0

| Posted on


पनीर खाना हर एक व्यक्ति को पसंद है और हो भी क्यों ना क्योंकि पनीर का स्वाद ही इतना अच्छा होता है कि लोग इसके दीवाने हो जाते हैं। हम और आप में से ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो पनीर बनाने के लिए लाते हैं और उसमें से थोड़ा सा बच जाता है तो उसे स्टोर करके फ्रिज में रख देते हैं और फिर दो दिन बाद जब उसे बनाने के लिए बाहर निकलते हैं तो उसमें थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है। तो हम आपको बता दें कि यदि आपका पनीर नीला रंग का हो जाता है तो आपका पनीर खराब हो चुका है और यदि उसके ऊपर फफूंद लग गया है तो समझ लीजिए कि पनीर खराब हो गया है और उसका इस्तेमाल न करें। क्योंकि यदि आप इसका सेवन करते हैं तो आपके लिए हानिकारक सिद्ध होगा।

Letsdiskuss


8
0

| Posted on


दोस्तों आज के समय में पनीर खाना सभी लोग पसंद करते हैं क्योंकि पनीर का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है इसे न केवल बड़े बल्कि बच्चे भी खाना पसंद करते हैं। यहां तक की जब घर में पनीर बनता है और खाने के बाद बच जाता है तो लोगो दूसरे दिन खाने के लिए भी पनीर को फ्रिज में स्टोर करके रख लेते हैं। लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यदि आपका पनीर खराब हो गया है तो आप कैसे पता कर सकते हैं। वैसे तो पनीर को एक हफ्ते तक स्टोर करके रखने पर पनीर खराब नहीं होता है। लेकिन कभी ऐसा होता है कि अपने पनीर को स्टोर करके रखा है और उसे पनीर से बेकार स्मेल आने लगे तो समझ जाना चाहिए कि पनीर खराब हो गया है। और तब पनीर खाने योग्य नहीं रहता है। यदि आप खराब पनीर खाते हैं तो आपकी सेहत भी खराब हो सकती है।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के बताते हैं कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि पनीर खराब हो गया है या नहीं और हम खराब पनीर का सेवन कर लेते हैं। जो हमारे सेहत के लिए हानिकारक होता है।सबसे पहले पनीर को पानी में डालकर उबाल लें और फिर ठंडा होने दें। जब पनीर वाला पानी ठंडा हो जाए उसके बाद कुछ बूंदे पनीर के ऊपर आयोडीन का टिंचर डाल दें, ज़ब पनीर का रंग नीला पड़ने लग जाए तो समझ लीजिए कि पनीर खराब हो गया।पनीर में नीला रंग पड़ जाता है या फिर उस पर फफूंद लग जाती है, तो समझ जाइए कि पनीर खराब हो चुका है, इसके अलावा कई दिनों तक पनीर रखने से पनीर से हल्की बदबू आने लगती है यानी कि पनीर खराब हो गई है, हमारे सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


  • पनीर तो हर एक व्यक्ति को पसंद होता है लेकिन पनीर खराब है या नही कोई भी जल्दी पता नहीं कर पता है क्योंकि पता करना बहुत मुश्किल होता है चलिए हम इस पैराग्राफ के माध्यम से कुछ ऐसी आपको जानकारी देंगे जिससे आप पता कर सकते हैं कि पनीर खराब है या नहीं।

  • पनीर का स्वाद खट्टा या बदबू आने लगती है या फिर पनीर मे फफूंद पड़ जाए तो समझ जाइए की पनीर खराब हो चुका है।

  • पनीर खराब है या सही पता करने के लिए एक बर्तन में पनीर और पानी को डालें और 5 से 10 मिनट तक उबालें और इस पानी में थोड़ा सा आयोडीने मिला लें और ठंडा होने के बाद अगर पनीर का रंग नीला हो जाता है तो समझ लीजिए पनीर खराब हो गया है।

  • अगर आप मार्किट से पैकेट वाला पनीर खरीदते हैं तो पैकेट में लिखी हुई जानकारी जरूर पढ़ें। क्योंकि अच्छा पनीर सिर्फ दूध और सिरके या नींबू से फाड़कर बनाया जाता है अगर पैकेट पर किसी और चीज से पनीर को बनाया हो तो उसे ना खरीदें।

Letsdiskuss


5
0